बॉलीवुड स्टार आजकल गर्मियों से बचने के लिए हिल स्टेशन का सहारा ले रहे हैं और मौजमस्ती कर रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की नबाव कहे जाने वाली अलिसा खान भी आजकल कहीं घूम रही हैं? गर्मियों से बचने के लिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश का रुख किया है लेकिन वो अकेली नहीं है, उनके साथ कोई और भी है जो हिमाचल की हसीं वादियों में इस हसीना का साथ दे रहा है। इनका नाम आफताब है। आफताब वही हैं जिनके साथ अलिसा दुबई भी गयीं थीं।
अलिसा कई बार आफताब के साथ देखी गयीं हैं। लेकिन इस बार वो हसीन वादियों में रोमांस कर रही हैं।
ये हसीना आफताब को अपना दिल दे बैठी है और काम से जब भी फुर्सत मिलती है अलिसा आफताब के साथ नज़र आती हैं। या यूँ कहें कि अलिसा या आफताब को एक दूसरे से मिलने का बहाना चाहिए।
अभी अलिसा का एक टीवी सीरयल भी आ रहा है जो दूरदर्शन पर अच्छा खासा चल रहा है इसके अलावा अलिसा की बॉलीवुड मूवी भी आने वाली है जिसकी शूटिंग बस कुछ ही दिनों में शुरू होगी।
अलिसा खान का नाम बिग बॉस के लिए भी सुन रहे हैं , उड़ती -उड़ती ख़बर मिली है कि अलिसा खान बिग बॉस के इस सीज़न में अपने हुस्न और अदाओं के जलवे बिखेर सकती हैं।
खैर हम तो अलिसा को हैप्पी हॉलिडे बोलेंगे और कहेंगे कि अच्छे से एन्जॉय करिये।