“एमपी अज़ाब है एमपी गज़ब है” ये शब्द सिर्फ सुनने में अच्छे लगते हैं क्योंकि अभी गज़ब एमपी में तो हाहाकार मचा हुआ है।
किसान और सरकार दोनों में तनातनी चल रही है। किसान अपनी ख़राब होती पोजिशन से परेशान हैं जिस वजह से वो सड़क पर उतर आये। लेकिन शिवराज सरकार ने उन पर गोली चलवा दी जिस वजह से 7 किसानों की मौत हो गयी और कई गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्नदाता का यूँ बुराहाल देखकर अब हर कोई यही कहेगा ना एमपी अज़ब है ना एमपी गज़ब है। जहाँ किसान और नागरिक खुशहाल ना हो वहां कुछ भी अज़ब गज़ब नहीं हो सकता है।
मंदसौर में किसानों से मिलने पर अड़े कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार दोपहर पुलिस ने मध्य प्रदेश सीमा के पास हिरासत में ले लिया। राहुल के साथ मौजूद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ और जेडी (यू) नेता शरद यादव को भी पुलिस ने मंदसौर जाने से रोक दिया। राहुल गांधी पुलिस और प्रशासन को चकमा देते हुए बाइक से मंदसौर के लिए निकले थे, लेकिन उन्हें नीमच में रोक दिया गया। इसके बाद पुलिस राहुल को वैन में बिठाकर वहां से ले गई। राहुल ने खुद को मंदसौर में घुसने से रोके जाने के बाद मोदी और शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने अमीर लोगों का कर्ज माफ किया है, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है। मोदी किसानों को गोली दे रहे हैं। उन्होंने कहा,’आरएसएस से आपकी विचारधारा नहीं मिलती है तो आप अंदर नहीं जा सकते हैं। आप किसी से मिल नहीं सकते हैं। मैं हिंदुस्तान के नागरिकों से मिलना चाहता हूं। यूपी में भी यही किया गया था।’
मंदसौर जाने के लिए राहुल ने यूं बदला प्लानराहुल गांधी को मंदसौर में घुसने की इजाजत नहीं दी गई थी, बावजूद इसके वह सुबह राजस्थान के रास्ते निकल पड़े। उदयपुर के बाद नयागांव पहुंचने पर राहुल गांधी ने पुलिस को चकमा देने के लिए अपना प्लान बदल दिया। वह एक कांग्रेस विधायक की बाइक पर सवार हो गए और एक दूसरे ही रास्ते से मंदसौर के लिए निकल पड़े। हालांकि उनका यह प्लान सफल नहीं हो पाया। पुलिस ने उन्हें मध्य प्रदेश की सीमा के पास रोक लिया और फिर वह हिरासत में ले लिए गए।
इस बीच आंदोलन के बेकाबू होने के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अब कुछ ऐक्शन में है। राज्य सरकार ने गुरुवार को मंदसौर के डीएम स्वतंत्र कुमार सिंह और एसपी ओपी त्रिपाठी को हटा दिया। इसके साथ ही रतलाम और नीमच के डीएम भी बदले गए हैं। किसान आंदोलन के केंद्र बंने मंदसौर में ओमप्रकाश श्रीवास्तव को नया डीएम बनाया गया है।