ऑपरेशन ब्लू स्टार की 33वीं बरसी पर अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में खलिस्तान के समर्थन में जमकर नारेबाजी हुई है और खालिस्तान जिंदाबार के नारे लगे। खालिस्तान जिंदाबाद के नारों और नंगी तलवारों को लहराते हुए अलगाववादी संगठन घल्लूघारा दिवस मना रहे हैं। श्री अकाल तख्त जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह को संगत ने नहीं दिया।
उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के दरवाजे बंद कर संदेश पढ़ा। शिरोमणि अकाली दल अमृतसर मान समर्थकों ने श्री अकाल तख्त पर लगे को तोड़ दिया। माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। बता दें कि बरसी के चलते पूरे पंजाब, खासतौर पर अमृतसर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। श्री हरिमंदिर साहिब में मंगलवार सवेरे से ही सिख संगत पहुंचनी शुरू हो गई थी।
ऑपरेशन ब्लू स्टार की 33वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में खलिस्तान के समर्थन में जमकर नारेबाजी
Follow us :