तो कपिल मिश्रा ने अपने नाटक का अंत करते हुए अनशन ख़त्म कर दिया है और वो अब सीबीआई में जाने की बात कर रहे हैं। आपको बता दें कि कल कपिल मिश्रा को कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते वक़्त चक्कर आ गए थे, जिस वजह से आज उन्होंने अपनी भूंख हड़ताल और अनशन तोड़ दिया है लेकिन वहीँ कुछ लोगों का कहना है कि कपिल मिश्रा को इस पर समर्थन नहीं मिल रहा था। कुछ गिने चुने लोगों और मीडिया के कुछ लोगों के अलावा उनके पास कोई नहीं आ रहा था और आम जनसमर्थन ना मिलने की वजह से उन्हें अपना अनशन तोडना पड़ा। ज्ञात हो कि उन्होंने केजरीवाल को कॉलर पकड़ कर जेल में डालने को धमकी भी दी थी उस धमकी की हवा भी फुस हो गयी और लोगों ने इस बात पर उनका तरह तरह का मजाक बना लिया।
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के लिए कपिल मिश्रा ने 5 दिन से चल रहे अपने अनशन को तोड़ दिया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। कपिल ने खुद ट्वीट कर बताया कि डॉक्टर उन्हें तब तक डिस्चार्ज नहीं करेंगे जब तक वो लिक्विड डायट लेना शुरु नहीं करते इसलिए वो अब से लिक्विड शुरु कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें सीबीआई और सीबीडीटी भी जाना है।
वहीं इससे पहले आज सुबह कपिल का अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से ट्विटर वार चला। जिसमें एक ओर सुनीता केजरीवाल ने कपिल को विश्वासघाती बताया तो कपिल ने इसके जवाब में कहा कि सुनीता जी पति के पतन से परेशान हैं।
ख़बर 24 एक्सप्रेस