यूपी से बहुत बड़ी खबर आ रही है। आखिरकार यूपी में योगी सरकार ने माफिया डॉन अतीक अहमद का काम तमाम कर ही दिया। पहले अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर और अब माफिया डॉन अतीक और उसके भाई अशरफ को कुछ लोगों ने पुलिस के सामने ढेर कर दिया।
अतीक को उस समय गोली मारी गई जब वो मीडिया से बात कर रहा था। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में अतीक और अशरफ पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं। सब कुछ मीडिया के कैमरों में रिकॉर्ड हुआ। गोली मारने वाले जय श्री राम के नारे लगा रहे थे।
अतीक अशरफ की मौत पर अब सवाल तो बहुत उठेंगे। योगी सरकार को कठघरे में भी खड़ा किया जायेगा, साथ ही यूपी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठेंगे। सवाल तो बहुत सारे उठने हैं लेकिन इन सवालों के बीच जो खबर है वो है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अतीक के साम्राज्य को खत्म करने की जो कसम खाई थी, वो आज पूरी हो गई। अतीक और अशरफ दोनों मारे गए। पुलिस और मीडिया के सामने यह खूनी खेल खेला गया। न पुलिस कुछ कर पाई और न ही मीडिया के कैमरे गोली चलाने वालों के पीछे का सच दिखा पाए।
बिना कोर्ट और कचहरी के अतीक की किस्मत का फैसला हो गया। माफिया डॉन ने जिस तरह आतंक फैलाया था वो उसी आतंक की भेंट चढ़ गया। और आखिरकार अतीक का अतीत मर गया। साथ ही मर गई यूपी की कानून व्यवस्था।
एक बार फिर बता दें कि प्रयागराज से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को मेडिकल कॉलेज लेकर आया गया था। यहीं पर उनकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गोली मारने वाले को पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग वहां आए नारे लगाए और फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई।