व्हाट्सएप का सर्वर क्या डाउन हुआ लोग परेशान होने लगे। यहां तक कि लोग अपना नेट, वाईफाई तक चेक करते नज़र आये कि कहीं उनके नेट या वाईफाई में तो कोई समस्या नहीं आ गयी है। इस दौरान हजारों लोगों ने टेलीकॉम कंपनियों के कस्टमर केयर पर नेट न चलने की शिकायत दर्ज करानी शुरू कर दी।
अब सोचा जा सकता है कि हमारे जीवन में व्हाट्सएप फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया कितना घर कर गए हैं। 2 घंटों के लिए बंद हुआ व्हाट्सएप तो लोग घबरा गए। अब जरा सोचिए कोई बड़ी तकनीकी खराबी आ गई तो लोगों का तो जीना मुश्किल हो जाएगा?
भारत में पिछले करीब दो घंटे से व्हाट्सएप की सेवाएं ठप हैं। यूजर्स को चैट और ग्रुप चैट में मैसेज भेजने से लेकर स्टेटस अपलोड करने तक में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्वतंत्र ट्रैकिंग पोर्टल ‘डाउनडिटेक्टर’ के द्वारा भी इस डाउन की पुष्टि की गई है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या व्हाट्सएप की सर्विस ठीक होने के बाद यूजर्स द्वारा पिछले दो घंटे में भेजे गए मैसेज मिल पाएंगे या नहीं।
व्हाट्सएप की सेवाएं ठप होने को लेकर हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर शिकायत दर्ज कराई थी। स्वतंत्र ट्रैकिंग पोर्टल ‘डाउनडिटेक्टर’ ने भी व्हाट्सएप की सेवाएं ठप होने की पुष्टि की थी, कि सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो गया है। भारत में यूजर्स को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजने में काफी दिक्कतें आ रही थीं।
मेटा कंपनी के प्रवक्ता ने भी व्हाट्सएप ठप होने को लेकर बयान जारी किया थी। उन्होंने कहा था कि हमें पता है कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में व्हाट्सएप ने ऑफिशियली घोषणा की थी कि 25 अक्तूबर से व्हाट्सएप कई स्मार्टफोन में अपना सपोर्ट बंद कर देगा। इन फोन में Apple जैसी बड़ी कंपनी भी शामिल हैं। इसके बाद व्हाट्सएप पर ये डाउन देखने मिल रहा है।
अब लोग इस ओर चुटकी भी ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि व्हाट्सएप फेसबुक को पूजा पाठ करवा लेनी चाहिए। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आज सूर्य ग्रहण का असर व्हाट्सएप ओर देखने को मिल रहा है।
रिपोर्ट : मनीष कुमार अंकुर, न्यूज डेस्क ख़बर 24 एक्सप्रेस