अभी हाल ही में हमें फरमानी नाज को लेकर एक न्यूज दिखाई थी। वो हमारी न्यूज जबरदस्त तरीके से वायरल हुई। हमें दिखाया था कि किस तरह लोग फरमानी नाज को ट्रोल कर रहे थे। फरमानी नाज ने कवाड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव के गीत गाए थे। इसके बाद फरमानी को कट्टरपंथियों ने बुरी तरह ट्रोल किया।
फरमानी नाज पर सबसे पहले हमने ही खबर दिखाई थी। पोर्टल पर खबर चलने के बाद लोग फरमानी के समर्थन में आ गए और उन्होंने ट्रोल करने वालों को जबाव देना शुरू कर दिया।
यही नहीं फरमानी ट्रोल्स करने वालों को उन्हीं के शब्दों में जबाव देने लगी हैं। फरमानी उलेमाओं के फतवों पर खुलकर बोल रही हैं। उनका कहना था कि जब हम गरीबी से जूझ रहे थे तब ये उलेमा कहां थे? कहां थे वो नफरती लोग जब बच्चा बीमार था और इलाज के पैसे नहीं थे।
फरमानी नाज ने सभी कट्टरपंथियों पर निशाना साधा है।
बता दें कि फरमानी नाज पर सबसे पहले हमने खबर दिखाई थी। हमने उन कट्टरपंथियों की गालियों और धमकियों के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए थे।
फरमानी ने अभी तक किसी के खिलाफ पुलिस में कोई शिकायत तो नहीं दी है। लेकिन उन्होंने ट्रोल्स को दो टूक जरूर कह दिया है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो जल्दी ही हिंदू धर्म अपनाने वाली हैं क्योंकि उनके पूर्वज भी हिंदू थे और हिंदू धर्म में उनकी बेहद आस्था है।
बता दें कि फरमानी का निकाह 25 मार्च 2018 को मेरठ जनपद के छोटा हसनपुर निवासी इमरान पुत्र खलील के साथ हुआ था। निकाह के बाद जब उनको पुत्र हुआ तो वह बीमार था। पति और ससुराल के लोग उन पर रुपये लाने का दबाव बनाते थे। निकाह के 14 महीने बाद वह अपने पिता के घर आ गईं। तब से वह यहीं पर रह रही हैं। उनके पति ने दूसरा निकाह कर लिया है। इतना ही नहीं फरमानी और उनके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
फरमानी ने तमाम मुसीबतों के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। मायके में फरमानी ने बेटे के उपचार के साथ ही गुजर-बसर के लिए गाने गाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने शुरू कर दिए। इसकी जानकारी मिलने पर इमरान उसे कॉल कर गाली-गलौज करने के साथ ही धमकी भी देता था।
फरमानी नाज अक्सर घरेलू काम करते हुए फिल्मी गीत गुनगुनाती थी। शुरुआत में यह उसकी हॉबी थी, जिसे उसके भाई फरमान ने एक बार मोबाइल से रिकॉर्ड कर वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसे बड़ी संख्या में लाइक मिले, जिसके चलते उसने बाद में और भी कई गाने गाए, जिन्हें सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया गया। ऐसे ही एक वीडियो को देख इंडियन आइडल टीम की ओर से फरमानी नाज व उसके भाई फरमान को मुंबई बुलाया गया, जिसके बाद फरमानी नाज देश में प्रसिद्ध हो गईं।
ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस, शामली