लाखेरी कस्बे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए हुए थाना अधिकारी सुरेश गुर्जर के नेतृत्व में बिना वजह घूमने वाले व्यक्तियों के चालान काटे गए तथा वाहन जब्त किए गए। पुलिस प्रशासन द्वारा लाखेरी कस्बे के विजय गेट, सुभाष सर्किल सहित कई स्थानों पर थानाधिकारी सुरेश गुर्जर द्वारा बिना वजह घूमने वाले लोगों को रोककर पूछताछ की गई तथा बिना आवश्यक कार्य के घूमने वाले लोगों के वाहन जब्त कर चालान काटे गए। थाना अधिकारी सुरेश गुर्जर ने बताया कि बिना वजह घूमने वाले लोगों के 10-12 वाहन जप्त किए व चालान बनाए। साथ में उन्होंने लोगों से अपील की, उन्होंने कहा कि बिना काम कोई भी बाजारों में ना घूमे अपने घरों में ही सुरक्षित रहें।
आपको बताते हैं कि थाना अधिकारी सुरेश कुमार गुर्जर कोरोना पॉजिटिव को गए थे। उन्होंने कोरोना की जंग को जीतकर वापस कस्बे की कमान संभाल ली है।
इंद्रगढ़ शहर में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
इंद्रगढ़ शहर के पुराने बस स्टैंड के पास एक मकान में 37 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त कर ली। इसकी सूचना पर थाना अधिकारी राजेश मीणा मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे।
बूंदी से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए राजेश तंवर की रिपोर्ट