डूंगरपुर, 21 जनवरी
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थियों में कैरियर काउंसलिंग की विशेष आवश्यकता बताते हुए इस दिशा में महत्ते प्रयास किये जाने पर बल दिया।
उन्होंने यह बात गुरूवार को जवाहर नवोदय विद्यालय ठाकरड़ा में वीएमसी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने छात्रों के शैक्षिक एवं सहशैक्षिक के साथ समग्र विकास की बात कहते हुए विद्यार्थियों के विशेषकर बारहवीं कक्षा के बाद कैरियर काउसलिंग कर मार्गदर्शन दिये जाने की बात पर भी बल दिया।
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन के विभिन्न पक्षों पर चर्चा करते हुए जानकारी ली तथा अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों से वर्तमान में नवोदय विद्यालय की समस्याओं को सुलझाने हेतु विशेष सुझाव दिए।
इस अवसर पर उन्होंने प्राचार्य से विद्यार्थियों के अकादमिक पक्ष के बारे में जानकारी प्राप्त की और विद्यालय की बेहतर स्थिति तथा परिणाम की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर ओला जवाहर नवोदय विद्यालय जयपुर के पूर्व छात्र रह चुके हैं।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ओला द्वारा संपूर्ण विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने विद्यालय मैस, पुस्तकालय, कक्षा कक्ष, लैब, खेल के मैदान आदि का मौका निरीक्षण किया तथा सुझाव देते हुए दिशा निर्देश प्रदान किये।
प्रारंभ में प्राचार्य एच पी बैरवा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर जिला कलक्टर ओला एवं कमेटी के समस्त सदस्यों का स्वागत किया गया।
प्राचार्य बैरवा द्वारा संबोधन में विद्यालय के संबंध में जानकारियां प्रदान की गईं एवं आभार व्यक्त किया गया।
इस दौरान विद्यालय के कला अध्यापक आलोक शर्मा की कॉमिक बुक का भी विमोचन किया गया।
यह पुस्तक वागडी भाषा के साथ ही तीन भाषाओं में लिखी गई । वीएमसी कमेटी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठाकरड़ा के प्राचार्य नरेंद्र भट्ट, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रकाश शर्मा एवं समस्त स्टॉफ भी मौजूद थे।
रिपोर्ट ब्यूरो राजस्थान