डूंगरपुर, 18 जनवरी
कोविड-19 महामारी के बाद सोमवार को खुले विद्यालयों में गाईडलाईन की पालना को लेकर जिला कलक्टर ओला ने शहर मुख्यालय पर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ओला ने राजकीय गौरीशंकर उपाध्याय उच्च माध्यमिक विद्यालय नंबर 6 का प्रातः 10.00 बजे औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने कोविड-19 की गाइडलाईन के बारे में प्रधानाचार्य रोहित जैन से जानकारी ली।
उन्होंने स्कूल परिसर एवं कक्षा-कक्षों का निरीक्षण किया तथा संस्था प्रधान को राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी का पूर्ण पालन करने की बात कही।
इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के शैक्षिक एवं सहशैक्षिक प्रबंधनों, शैक्षिक योजनाओं के क्रियान्वयन, स्टॉफ, छात्र संख्या आदि के बारें में भी जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा कक्ष में जाकर उपस्थित छात्रों से भी संवाद किया तथा कोरोना बचाव हेतु मास्क, सोशल डिस्टेंस एवं गाईडलाईन की अनिवार्यतः पालन करने हेतु जागरूक करते हुए संदेश दिया।
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो