डूंगरपुर,राजस्थान
जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक कक्ष में जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की प्रथम बैठक का आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने उपस्थित कमेटी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत एक मिशन के रूप में कार्य करते हुए वर्ष 2024 तक हर घर में पाईप लाईन द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। साथ ही उन्होनंे कहा कि प्रत्येक गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का पुनगर्ठन कर पांच नए सदस्य जोडे जायंेगें। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जलदाय विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जन प्रतिनिधियों के साथ आपसी समन्वय बनाकर मिशन को कामयाब बनाएगें।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि जल जीवन मिशन की सफलता हेतु यह परिकल्पना की गई है कि जन समुदाय ही जल योजना की संरचना का आयोजन, क्रियान्वयन, प्रबंधन एवं संचालन, रख-रखाव में मुख्य भूमिका निभायेगी, जिसके परिणाम स्वरूप हर ग्रामीण घर मंे जल उपलब्ध हो सकेगा।
बैठक में अधीक्षण अभियन्ता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अधीक्षण अभियन्ता वाटर शेड, परियोजना अधिकारी जनजाति क्षेत्रिय विकास, अधीक्षण अभियन्ता परियोजना, अधिशाषी अभियन्ता जल संसाधन, उप निदेशक कृषि, उप निदेशक पशुपालन, जिला शिक्षा अधिकारी, सलाहकार डब्ल्यूएसएसओ उपस्थित रहें।
राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली
खबर24एक्सप्रेस डुंगरपुर(राजस्थान)