
डूंगरपुर, 10 सितम्बर : जिला कलक्टर के निर्देशन में कोविड एडवायजरी की अवहेलना करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गुरूवार को आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित एवं नगर परिषद् की टीम द्वारा शहर में मॉस्क का उपयोग नहीं करने वाले एवं सोशल डिसटेन्सिग की पालना नहीं करने वाले 46 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आयुक्त ने बताया कि बार बार समझाईश के बाद भी एडवायजरी की पालना नही करने पर कार्यवाही की जा रही है ।

गुरूवार को की गई कार्यवाही में 7 हजार 800 रूपया पेनेल्टी वसूल की गई । इसके साथ ही 27 व्यक्तियों को मॉस्क का नियमित उपयोग करने पाबन्द किया। कार्यवाही टीम में हरदिल अजीज, मोहम्मद राजा, अशोक मनात, नीलेश कोटेड, गितेश पण्ड्या, रमेश कोटेड आदि मौजुद थे।