Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / डूंगरपुर में कोविड एडवायजरी की पालना नही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही

डूंगरपुर में कोविड एडवायजरी की पालना नही करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही

डूंगरपुर, 10 सितम्बर : जिला कलक्टर के निर्देशन में कोविड एडवायजरी की अवहेलना करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए गुरूवार को आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित एवं नगर परिषद् की टीम द्वारा शहर में मॉस्क का उपयोग नहीं करने वाले एवं सोशल डिसटेन्सिग की पालना नहीं करने वाले 46 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। आयुक्त ने बताया कि बार बार समझाईश के बाद भी एडवायजरी की पालना नही करने पर कार्यवाही की जा रही है ।

गुरूवार को की गई कार्यवाही में 7 हजार 800 रूपया पेनेल्टी वसूल की गई । इसके साथ ही 27 व्यक्तियों को मॉस्क का नियमित उपयोग करने पाबन्द किया। कार्यवाही टीम में हरदिल अजीज, मोहम्मद राजा, अशोक मनात, नीलेश कोटेड, गितेश पण्ड्या, रमेश कोटेड आदि मौजुद थे।

रिपोर्ट : जगदीश जी तेली

Check Also

चंद्रशेखर बावनकुले ने विभाग प्रमुखों और सरपंचों के बीच समन्वय को लेकर कही ये बात

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री व नागपुर अमरावती के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विभाग प्रमुखों और …

Leave a Reply