………मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। किसानों की फसल खराब होने की कगार पर है, और आम इंसान से पशुपक्षी सभी बारिश न होने को लेकर परेशानी का सामना कर रहे है। आज इसी क्रम में राजगढ़ के मुस्लिम समुदाय के द्वारा जिला शहर काजी की सरपरस्ती में बारिश के लिए ख़ास नमाज़ नमाज ए इस्तिस्का ईदगाह में अदा की गई, जिसमे सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए। नमाज़ की अदायगी के बाद जिले के साथ साथ पूरे मुल्क में रहमत की बारिश, (यानि जिसमे किसी जान-माल का नुकसान न हो) इसके के लिए दुआ भी की गई।

राजगढ़ से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए अब्दुल वसीम अंसारी की रिपोर्ट