भंडारा जिले की तुमसर तहसील के गांव चुल्हाड में कल्पना स्कूल की हालात खस्ता है। इस स्कूल की स्थापना सन 1984 में हुई थी। इस स्कूल को पहले सरकार से अनुदान प्राप्त हो रहा था। लेकिन अब सरकार से अनुदान न मिलने की वजह से स्कूल की हालत खराब है। शिक्षक बच्चों को बिना तनख्वाह के पढ़ा रहे हैं।
ख़बर 24 एक्सप्रेस के साथ शिक्षकों ने अपना दर्द साझा किया। उन्होंने बताया कि सरकार 2009 तक अनुदान देती आ रही थी। लेकिन अब नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से दो शिक्षक बिना पगार के पढ़ा रहे हैं। स्कूल को शिक्षकों की भी जरूरत है लेकिन जब पैसा ही नहीं तो पढ़ायेगा कौन?
सरकार की तरफ से अनुदान न मिलने की वजह से किताबे, खाना, और कपड़े ये सब चीजें बच्चो को संस्था की तरफ से ही मुहैया करानी पड़ रही हैं। लेकिन स्कूल के पास ज्यादा पैसा न होने की वजह से बच्चों को ढंग से नहीं पढ़ा पा रहे हैं और मात्र दो शिक्षक ही इतने बच्चों को वो भी बिना किसी तनख्वाह के पढ़ा रहे हैं।
स्कूल के प्रिंसिपल पंचबुधे ने ख़बर 24 एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने कई बार सरकार को भी पत्र लिखे, स्थानीय विधायक व सांसद से भी मिले, स्कूल प्रशासन ने भाजपा के स्थानीय नेताओं से भी मदद मांगी लेकिन कोई हल नहीं निकला। अब वे ख़बर 24 एक्सप्रेस के माध्यम से सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनके स्कूल की मदद की जाए ताकि गरीब बच्चों का भविष्य सुधार सके
खबर 24 एक्सप्रेस के लिए भंडारा से जितेंद्र पटले की रिपोर्ट