- कांग्रेस किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नानाभाऊ पटोले ने महाराष्ट्र सरकार व केंद्र सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा।
- पूर्व सांसद ने कहा कि प्रदेश के लिए फडणवीस सरकार कुछ नहीं कर रही है। किसानों के बारे में कुछ भी नहीं सोच रही है।
- राफेल के मुद्दे पर भी नानाभाऊ ने जबरदस्त निशाना साधा, मोदी सरकार ने किसानों को छला और अब राफेल जौसे मुद्दों पर भाग रही है।
- बता दें कि नानाभाऊ पटोले गोंदिया-भंडारा से सांसद रह चुके हैं। सांसद रहते उन्होंने पीएम मोदी को आलोचना करते हुए दिया था इस्तीफा
Distt Bureau, Bhandara (Maharashtra)
Follow us :