रणबीर कपूर के साथ ये जवानी है दीवानी तथा आयुष्मान खुराना के साथ नौटंकी साला जैसी सफल फिल्मों में महत्पूर्ण भूमिका निभाने के बाद अब विज्ञापन की दुनिया में अपनी ताकत बढाने में लगी है।
हालांकि बॉलीवुड में अभी अपनी कोई खास पहचान नहीं बना सकी है। एवलिन फैशन की दुनिया तेजी से अपने पैर जमाती दिख रहीं है। जैसे अब रॉकी एस, वोडेल रॉड्रिक्स, फाल्गुनी और पोन पीकॉक, सोनाक्षी राज और निखिल थम्पी सहित देश के प्रसिद्ध डिजाइनरों की पंसदीदा हीरोइन बन चुकी है एवलिन। इसके अलावा एवलिन फैशनोस्टा, मैग्जीन कवर और विज्ञापन में तेजी से अपना रूतबा बढाती जा रही है।
वहीं एवलिन को जन्मदिन के मौके पर कई सारी फिल्मों के ऑफर मिले है जिसमे से उन्होंने दिव्य कुमार की आसियाना और डेविड धवन की तेरा हीरो को साइन किया है। इसके अलावा नेट पर कैटरीना के सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है क्योंकि नेट पर एवलिन लगतार अपनी हॉट वॉलपेपर नेट पर अपलोड करती रहती है जिससे गुगल सर्चिग की उनकी रैंकिग बढती जा रही है।
****
Report: Nandani Singh
Post by: Meena Sharma
Entertainment Desk:
Khabar 24 News