मनीष कुमार की कलम से….
अगर लालू को राजनीति का दिग्गज कहा जाए तो गलत न होगा। लालू राजनीति के वो मंझे हुए खिलाड़ी हैं जो खराब गेंद पर भी छक्का मारना जानते हैं। हम लालू का गुणगान नहीं कर रहे हैं बल्कि तथ्य के आधार पर बात कर रहें हैं।
लालू इस वक़्त केंद्र सरकार के निशाने पर हैं। आये दिन सीबीआई, ईडी उनके घर और परिवार के लोगों की खाक छान रहीं हैं और ऊपर से नीतीश कुमार की परोक्ष रूप से गठबंधन तोड़ने की चुनौती। इन सब का लालू बड़ी ही संजीदगी से जबाव दे रहे हैं।
कल नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव और गठबंधन पर फैसले को लेकर अपनी पार्टी के सभी पदाधिकारियों की बैठक बुलायी थी जिसमें नीतीश ने लालू परिवार पर हमला बोला था।
लेकिन आज नीतीश द्वारा उठाये गए सवाल पर लालू यादव ने तीखा हमला किया। एक इंटरव्यू में लालू यादव ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश को बीजेपी सपने दिखा रही है। वहीं तेजस्वी यादव के पद छोड़ने पर लालू ने कहा कि पद छोड़ने का सवाल नहीं उठता। उस समय तेजस्वी नाबालिक थे। हम हर चीज का जवाब देने के लिए तैयार हैं।
लालू ने यह भी कहा कि उनके रेल मंत्री रहते कोई घोटाला नहीं हुआ। सुशील मोदी से कोई फर्क नहीं पड़ता, सारे कागज दिल्ली से मिलते हैं। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि बीजेपी दोहरे मापदंड अपना रही है। व्यापम और अयोध्या मामले में बीजेपी नेताओं पर आरोप लगे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही।
अमित शाह तड़ीपार थे उन पर चार्जशीट दाखिल हुई थी। लालू ने कहा कि अमित शाह क्यों भागे फिर रहे थे। उन पर सरकार में आने से पहले हज़ारों आरोप थे लेकिन सरकार में आते ही वो पाक साफ हो गए।
लालू ने कहा कि इस वक़्त ना जाने कितने घोटाले हो रहे हैं जनता सब देख रही है, और जरूरत पड़ी तो भाजपा के घोटालों की पोल हम खोलेंगे। भारत की जनता को दिखा देंगे कि ऐसे पाखंडियों का सरकार में रहने का कोई मतलब नही बनता है।
लालू ने यह भी कहा कि देश के सैनिक मारे जा रहे हैं , पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है, देश के पीएम विदेश घूम रहे हैं। सारा देश एक है और सब जानता है। लालू ने कहा कि भाजपा और मोदी को हटा कर रहेंगे। बीजेपी को नेस्तानाबूद कर देंगे।
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार को बाहर से समर्थन देने की बात कही। अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में राय ने कहा कि अगर RJD के साथ नीतीश कुमार अपना गठबंधन तोड़ते हैं तो बीजेपी जदयू को बाहरी समर्थन दे सकती है। राय ने यह भी कहा कि नीतीश को लालू यादव के दोनों बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप पर जल्द कार्रवाई करनी होगी।
नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता एक भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है। जिसमें नीतीश कुमार की चुप्पी बड़ी बाधा है। राय ने कहा कि हम बाहरी समर्थन कर सकते हैं। हम नहीं चाहते कि बिहार की जनता को दोबारा चुनाव प्रक्रिया से गुजरना पड़े। वहीं बिहार में बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे मंत्रियों पर कार्रवाई की मांग की।
खैर अभी तो लालू के पलटवार में भाजपा पूरी तरह से फंस चुकी है, इस वक़्त नीतीश कुमार के पास भी कोई जबाव नही है। नीतीश कुमार की मजबूरी है कि अगर गठबंधन टूटता है तो भाजपा के पास भी उतने विधायक नही हैं जिससे कि सरकार को बचाया जा सके और दूसरी ओर अगर चुनाव होते हैं तो लालू राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी हैं इसके अलावा बिहार के लोगों की सहानभूति भी लालू के साथ हो जाएगी। नीतीश यह भी जानते हैं जब मोदी लहर पूरे देश को अपनी बाढ़ में बहा ले जा रही थी उस वक़्त लालू ही थे जो मोदी सरकार के सामने सीन चौड़ा कर खड़े थे और कह रहे थे “अरे धुप्प बुड़बक, हम ही जीतेंगे”। नीतीश इस बात को भुला नही सकते हैं क्योंकि गठबंधन टूटने के कई मोड़ आये लेकिन फिर भी न टूट सका। लालू हर बार सामने आए और पहल की। ऐसा ही इस बार है।
अब ऐसे में नीतीश जो भी करेंगे बड़ा फूंक फूंक कर कदम रखेंगे। लेकिन इस वक़्त नीतीश कुमार के लिए इधर कुँआ उधर खाई नज़र आ रही है।
****
मनीष कुमार
+91 9654969006