
मंगल ओर शनिवार को अपने मुख्य दरवाजे को अपने गुरु मंत्र ओर इष्ट मंत्र से पढ़ा हुए गंगा जल से अवश्य पोछा या धोया करें,क्योंकि आजकल होली पर तंत्र करके यज्ञ की या श्मशान या होली की राख लाकर आपकी मुख्य चौखट पर रात को उल्टा स्वस्तिक बनाकर या आपके गेट के ऊपर वहां कैमरा लगा भी रखा है तो भी वो वहां से निकलते में चुटकी से उस राख या भभुति को छिड़क कर अपना कष्ट संकट या धन की कमी या बच्चों की शिक्षा में उन्नति में आई बांधा को,प्रमोशन की रुकावट आदि को आपके यहां ट्रांसफर कर,आपकी श्री यानी पॉजिटिविटी को चुरा लेगा। यों,ये सदा उपाय करके हल्दी से रोज या मंगलवार ,गुरुवार ओर शनिवार को स्वस्तिक बनाया करें।तो,आप लगभग सुरक्षित रहेंगे।


गुरु जी:- भक्त,,इस प्रकार की परेशानियों को करने का एक बड़ा गुप्त तांत्रिक तरीका है,जो बता रहा हूं कि,कैसे,एक घिसी झाड़ू के द्धारा ये तंत्र हुआ ओर होता भी है,ध्यान देना,,की,अक्सर सभी लोग,जब अपने घर की सफाई की झाड़ू घिस जाए,तो,सभी उस घिसी हुई झाड़ू को घर बाहर कूड़ेदान में डाल या फेंक देते है,बस,यहीं से आपको पता भी नहीं चलता कि,क्या हो गया है हैं हमारे साथ,,,अब आपके किसी ईर्ष्यालु पड़ोसी या किसी पास के अपनी समस्याओं से परेशान व्यक्ति यानि स्त्री या पुरुष द्धारा वो घिसी झाड़ू को उठा या सफाई कर्मचारी से मांग या मंगा लेकर,फिर किसी अपने परिचित तांत्रिक मांत्रिक भगत के द्धारा उस पर अलग अलग परेशानियों के अनुसार ही अलग अलग प्रकार का जादू तंत्र करके उसे श्मशान आदि में दबा दिया या कहीं टांग दिया जाता है ओर फिर शुरू होती है,जिनकी वो झाड़ू थी,उसके सिर पर विपदा,संकट,रोगों,कार्य बंधन,धन तन के विकास में बंधन आदि ओर कोई विरला ही भगत या पंडित या गुरु उसे काट सके,क्योंकि ये कैसे पता चलेगा कि,क्या ओर किससे से ये परेशानी आई??
यों,अपनी झाड़ू को अपने सामने ही जला दें या नदी में बहा देना चाहिए।
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
One comment
Pingback: चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या, पितरों की कृपा के लिए करें मुक्तिदाई पूजा : स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहि