
महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है।
दरअसल राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा द्वारा धांधली के आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग को भी भरा है।
इसके बाद भाजपा नेता भी राहुल गांधी पर हमलावर हैं और वे उनकी बात का जबाव दे रहे हैं।
इसी को लेकर चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष अभी भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार को पचा नहीं पा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं में हार को स्वीकार करने की मानसिकता नहीं हैं। वास्तव में वे अभी तक हार के सदमे से उबर नहीं पाए हैं। इसलिए अब वे मतदान प्रतिशत पर संदेह कर रहे हैं।
दरअसल, चुनाव आयोग पहले भी मतदान प्रतिशत के संबंध में बार-बार स्पष्ट जवाब दे चुका है, फिर राहुल गांधी लगातार भ्रामक आरोप लगाकर लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 8 फरवरी को घोषित किये जायेंगे। चूंकि हार पहले से ही सामने दिख रही है, इसलिए राहुल गांधी लोगों का ध्यान अभी से भटका रहे हैं ताकि भाजपा की जीत को वो गलत बता सकें।
बावनकुले ने कहा कि इस वास्तविकता को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं कि जनता ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों को लगातार खारिज किया है। अब हार छिपाने के लिए चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाना निराशा की पराकाष्ठा है।
चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल गांधी के आरोपों का जबाव देते हुए कहा कि राहुल जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके बगल में बैठीं सुप्रिया सुले ने कहा था, “मैं इसी ईवीएम पर जीती हूं।” लेकिन राहुल गांधी सच स्वीकार नहीं करेंगे क्योंकि वह नौटंकी करना चाहते हैं।
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि राहुल जी, लोकतंत्र में विश्वास रखें, बेबुनियाद आरोप लगाकर लोकतंत्र को बदनाम न करें। देश की जनता को अब उनके झूठ का पूरा अहसास हो गया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष अभी भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार स्वीकार करने की मानसिकता में नहीं है। बल्कि, वे अभी तक उस हार के सदमे से उबर नहीं पाए हैं। इसीलिए अब उन्हें मतदान प्रतिशत पर संदेह हो रहा है। दरअसल, चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत में वृद्धि के बारे में पहले भी कई बार स्पष्ट जवाब दे चुका है, फिर भी वे लगातार भ्रामक आरोप लगाकर लोकतंत्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे कल घोषित होने वाले हैं। इसमें हार पहले से ही दिखाई दे रही है, इसलिए राहुल गांधी की शिकायतें पहले से ही शुरू हो गई हैं। जनता ने लगातार कांग्रेस और उसके सहयोगियों को नकार दिया है, वे इस सच्चाई को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। अब हार को छुपाने के लिए चुनाव प्रक्रिया पर संदेह करना निराशा की पराकाष्ठा है।
दरअसल, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके बगल में बैठीं सुप्रिया सुले ने खुद कहा था कि “मैं इसी ईवीएम से जीती हूं।” लेकिन राहुल गांधी को नाटक करना था, इसलिए वे सच स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं।
राहुल जी, लोकतंत्र में आस्था रखें, बेबुनियाद आरोप लगाकर इसका अपमान न करें। देश की जनता अब आपकी झूठी राजनीति को पूरी तरह समझ चुकी है।