Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Bollywood / IPL की हॉट मिस्ट्री गर्ल के राज से उठ गया पर्दा, ये एक्ट्रेस निकलीं केकेआर की सपोर्टर फैन : Khabar 24 Express

IPL की हॉट मिस्ट्री गर्ल के राज से उठ गया पर्दा, ये एक्ट्रेस निकलीं केकेआर की सपोर्टर फैन : Khabar 24 Express

इंडियन प्रीमियर लीग और ग्लैमर का तगड़ा कनेक्शन है। मैच के दौरान क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड्स और बॉलीवुड स्टार्स का पहुंचना आम बात है, लेकिन बीते कुछ साल में मिस्ट्री गर्ल का भी चलन तेजी से बढ़ा है। कैमरामैन किसी न किसी ऐसे हसीन चेहरे पर फोकस कर ही देता है, जो बाद में सोशल मीडिया पर सनसनी बन जाता है। यूजर्स इंटरनेट पर इन मिस्ट्री गर्ल्स के बारे में सर्च करना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान देखा गया।

इंडियन प्रीमियर लीग और ग्लैमर का तगड़ा कनेक्शन है। मैच के दौरान क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड्स और बॉलीवुड स्टार्स का पहुंचना आम बात है, लेकिन बीते कुछ साल में मिस्ट्री गर्ल का भी चलन तेजी से बढ़ा है। कैमरामैन किसी न किसी ऐसे हसीन चेहरे पर फोकस कर ही देता है, जो बाद में सोशल मीडिया पर सनसनी बन जाता है। यूजर्स इंटरनेट पर इन मिस्ट्री गर्ल्स के बारे में सर्च करना शुरू कर देते हैं।

ऐसा ही कुछ रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान देखा गया। मैच के दौरान कैमरामैन ने कई बार कैमरामैन ने मिस्ट्री गर्ल पर फोकस किया। लड़की के एक्सप्रेशन कैमरे में कैद होते रहे। इस बीच जब ऋषभ पंत से आंद्रे रसेल का कैच छूटा तब भी कैमरामैन ने दिल्ली की फैन की निराशा दिखाई।

सोशल मीडिया पर इस लड़की की सुंदरता और क्यूटनेस की जमकर तारीफ हो रही है। ट्विटर और इंस्टाग्राम के कई पेजों से भी इस मिस्ट्री गर्ल का फोटो शेयर किया जा रहा है। कुछ लोगों ने तो इस लड़की को पहचान लेने का दांवा भी किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट : प्रतीक्षा दुपारे, नई दिल्ली


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

भुसावळ महसूल प्रशासनाचा वाळू तस्करांवर कारवाईचा बडगा कायम, जप्त वाळू लाभार्थ्यांना वाटपाचा निर्णय

भुसावळ महसूल प्रशासनाचा वाळू तस्करांवर कारवाईचा बडगा कायम, जप्त वाळू लाभार्थ्यांना वाटपाचा निर्णय

Leave a Reply