इंडियन प्रीमियर लीग और ग्लैमर का तगड़ा कनेक्शन है। मैच के दौरान क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड्स और बॉलीवुड स्टार्स का पहुंचना आम बात है, लेकिन बीते कुछ साल में मिस्ट्री गर्ल का भी चलन तेजी से बढ़ा है। कैमरामैन किसी न किसी ऐसे हसीन चेहरे पर फोकस कर ही देता है, जो बाद में सोशल मीडिया पर सनसनी बन जाता है। यूजर्स इंटरनेट पर इन मिस्ट्री गर्ल्स के बारे में सर्च करना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान देखा गया।
इंडियन प्रीमियर लीग और ग्लैमर का तगड़ा कनेक्शन है। मैच के दौरान क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड्स और बॉलीवुड स्टार्स का पहुंचना आम बात है, लेकिन बीते कुछ साल में मिस्ट्री गर्ल का भी चलन तेजी से बढ़ा है। कैमरामैन किसी न किसी ऐसे हसीन चेहरे पर फोकस कर ही देता है, जो बाद में सोशल मीडिया पर सनसनी बन जाता है। यूजर्स इंटरनेट पर इन मिस्ट्री गर्ल्स के बारे में सर्च करना शुरू कर देते हैं।
ऐसा ही कुछ रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले के दौरान देखा गया। मैच के दौरान कैमरामैन ने कई बार कैमरामैन ने मिस्ट्री गर्ल पर फोकस किया। लड़की के एक्सप्रेशन कैमरे में कैद होते रहे। इस बीच जब ऋषभ पंत से आंद्रे रसेल का कैच छूटा तब भी कैमरामैन ने दिल्ली की फैन की निराशा दिखाई।
सोशल मीडिया पर इस लड़की की सुंदरता और क्यूटनेस की जमकर तारीफ हो रही है। ट्विटर और इंस्टाग्राम के कई पेजों से भी इस मिस्ट्री गर्ल का फोटो शेयर किया जा रहा है। कुछ लोगों ने तो इस लड़की को पहचान लेने का दांवा भी किया है।
ब्यूरो रिपोर्ट : प्रतीक्षा दुपारे, नई दिल्ली