भारतीय जवानों पर हुए आतंकी हमले से सद्गुरु स्वामी श्री सत्येन्द्र जी महाराज काफी व्यथित हुए।
उन्होंने कहा कि “भारतीय जवान बहादुर हैं, जाँबाज हैं। वे हर मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों का डंटकर मुकाबला कर सकते हैं लेकिन इन कायरों से निपटने के लिए भारतीय जवानों को पूरी स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।”
पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के जवानों को सत्यास्मि मिशन की ओर से स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी अपनी कविता से भावपूर्ण श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते कहते हैं कि…
!!पुलवामा शहीद ए सलाम!!
जलाकर भी न बुझा पाये
हमारे अंदर की आग।
और गा उठे हमें जलते देख
देश भक्ति के राग।।
दहक उठे हमें प्यार करने वाले
मिटा देंगें वे बन शोले।
धोखा तुम्हारे खून में है
तभी तुमने दागे नफरत के गोले।।
हम जलकर भी खिल उठेंगे
फिर अपनों के दिल।
तुम यूँ ही जल मिट जाओगे
अपनी ही नफ़रत में मिल।।
तुम ग़द्दार क्या जानों
वतन ए महोब्बत।
तुम बेवफ़ाई की गुनाही जीते
हम जीते खुद्दारी की सोहब्बत।।
हमें नाज़ है अपने वतन
और नाज़ है अपने चमन।
इसी को याद हम सदा रखते
सोते और सोने देते रख अमन।।
हमें याद करने वाले सदा रहेंगें
और तस्वीर देख दुआ ए क़लाम देंगे।
तुम जी कर भी मुर्दे रहोगे
पर हमें लोग जय हिंद सलाम देंगे।।
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी
www.satyasmeemission.org