Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / पाकिस्तान बना रहा है युद्ध जैसे हालात, भारतीय सेना के जांबाज भी हैं निपटने के लिए तैयार

पाकिस्तान बना रहा है युद्ध जैसे हालात, भारतीय सेना के जांबाज भी हैं निपटने के लिए तैयार

 

 

सीमा पर पाकिस्तान युद्ध जैसे हालात पैदा कर रहा है। पहले सीज़फायर का उलंघन और अब सीमा पर अपने सैनिकों की बढ़ोत्तरी, इससे पाकिस्तान की तरफ से युद्ध जैसे हालात नज़र आ रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सेना ने भारत-पाक नियंत्रण रेखा से सटे पीओके के गांव खाली करा दिए हैं। कुछ अग्रिम पोस्टों को आगे सरकाया गया है। भारतीय सेना द्वारा तबाह की पोस्टों के पास भी हलचल बढ़ी है। इसके अलावा जवानों की तैनाती भी बढ़ाई है। इन तैयारियों से सीजफायर के उल्लंघन की घटनाओं में बढ़ोतरी की आशंका है।

 

उधर भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई के लिए पुख्ता बंदोबस्त कर लिए हैं। और सीमा रेखा पर भारतीय सैनिकों की बढ़ोत्तरी की गई है।
हमारे जांबाज किसी भी स्थिति में पाक से निपटने के लिए 24 घंटे तैयार हैं, पूरी तरह मुस्तैद हैं।

कश्मीर में मौजूद आतंकियों के खिलाफ सेना और सुरक्षा बलों के अभियान के बाद अब आतंकी संगठनों ने रणनीति बदली है। अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के लिए पाकिस्तानी और पीओके के फिदायीन दस्तों को भेजने की साजिश के मद्देनजर एलओसी पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

 

 

सेना के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से पहले पुंछ, राजोरी और नौशेरा सेक्टर के पास के पीओके के गांव खाली कराए गए थे। अब कश्मीर में उड़ी और बारामुला के पास भी उस पार के गांवों में दिन में हलचल कम दिख रही है। इससे नियंत्रण रेखा पर कश्मीर में भी सीजफायर के उल्लंघन की घटनाएं बढ़ सकती हैं। उड़ी और टंगमर्ग घुसपैठ के दृष्टिकोण से पहले से संवेदनशील रहे हैं।

सेना ने दो महीने में सिर्फ इस इलाके में फिदायीन दस्तों की घुसपैठ की एक दर्जन कोशिशें नाकाम की हैं। अब गुरेज सेक्टर भी आतंकियों की घुसपैठ के लिहाज से अतिसंवेदनशील हो गया है।

सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्र बताते हैं कि कश्मीर में सेना और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में लगातार आतंकियों के सफाये के बाद आतंकी संगठन बौखला गए हैं। उत्तरी कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-ताइबा के अधिकांश पाकिस्तानी आतंकी मारे जा चुके हैं। इस वजह से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशें बढ़ीं हैं।

सेना ने एलओसी पर गश्त बढ़ाई है, जबकि कई इलाकों में पाक सेना की पेट्रोलिंग बंद है। सेना के घेरकर मारने के अभियान के बाद आतंकियों ने जंगलों में डेरा डाला है। आतंकी जंगलों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। सेना अब जंगलों में तलाशी अभियान शुरू करेगी। सूत्रों ने बताया कि ड्रोन और अन्य उपकरणों की मदद से आतंकियों के अड्डों का पता लगाकर सफाई अभियान चलाया जाएगा।

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply