अनशन पर अनशन। ये देश की नयी राजनीति है जहाँ अनशन पर अनशन देखना को मिलेगा। दरअसल आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा अपने निष्काशन के बाद अरविन्द केजरीवाल और अपने पार्टी नेताओं के खिलाफ अनशन अनशन खेल रहे हैं और अब इस खेल को और दिलचस्प बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के एमएलए संजीव झा भी इस खेल में शामिल होकर कपिल मिश्रा के खिलाफ अनशन करने जा रहे हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों के खिलाफ भूख हडताल पर बैठे आप के पूर्व नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ आज से भूख हडताल होगी। कपिल मिश्रा के खिलाफ आप नेता और बुराडी से विधायक संजीव झा अनशन पर बैठने जा रहे हैं। गौरतलब है कि कपिल मिश्रा पिछले चार दिनों से भूख हडताल पर बैठे हैं। ज्ञातव्य है कि कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। साथ ही कपिल मिश्रा दिल्ली सरकार के मंत्रियों के विदेश दौरों का ब्योरा मांग रहे हैं। कपिल मिश्रा का कहना है कि जब तक दिल्ली सरकार उनके मंत्रियों की विदेश यात्राओं का ब्योरा नहीं दे देते वे अनशन जारी रखेंगे। अब कपिल मिश्रा के अनशन का जवाब उनको अनशन के रूप में देने जा रहे हैं आप नेता संजीव झा।
संजीव झा आज से कपिल मिश्रा के खिलाफ राजघाट पर अनशन पर बैठेंगे। विधायक संजीव झा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कपिल मिश्रा जी के झूठ के खिलाफ सत्याग्रह। मैं शुरू करुंगा अनशन। मिलते है सुबह 11 बजे राजघाट पर, सत्यमेव जयते। वहीं कपिल मिश्रा को अनशन पर बैठे 4 दिन हो गए हैं। कपिल मिश्रा आज शाम कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे।
झा ने कहा कि वे तब तक अपना अनशन खत्म नहीं करेंगे जब तक मिश्रा केजरीवाल से माफी नहीं मांगते या उनके खिलाफ सबूत नहीं देते। वहीं कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तो केजरीवाल ने झा और अन्य विधायकों से मेरे खिलाफ अनशन करने के लिए कहा है। सच को नजरअंदाज करने के लिए और कितना ड्रामा करेंगे।