पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा और फिर दिल्ली निगम चुनाव के बाद ईवीएम पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय निर्वाचन आयोग ने 12 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में होने वाली इस बैठक में दल शामिल होंगे।
बता दें कि उत्तराखंड में ईवीएम सील कर दी गई हैं। बुधवार को ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट ने कलेक्ट्रेट में ईवीएम पर अपनी सील लगा दी है। इसके पहले अदालत के आदेश पर विकासनगर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीनों को सील किया गया था।
बुधवार को ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट ने राजपुर रोड, रायपुर और मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग स्टेशनों की सभी ईवीएम मशीनों को सील करवा दिया है। इन मशीनों पर मजिस्ट्रेट ने अपनी सील लगा दी है। बता दें कि पूर्व मंत्री नव प्रभात ने हाईकोर्ट में की याचिका दाखिल की थी कि विकासनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ की गई थी।
इस पर कोर्ट ने विकासनगर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम को सील किए जाने के आदेश किए थे। इसी क्रम तीन और विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम को सील किया गया है। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश और दिल्ली चुनावों में भी ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया जा रहा है।