साबला, डुंगरपुर : पत्रकार संघ साबला के अध्यक्ष बहादुर मल जैन के साथ विद्युत विभाग के जेईएन मुकेश कुमार मीणा द्वारा फोन पर अभद्रता की गई एवं धमकी भी दी गई।
पत्रकार संघ के अध्यक्ष बहादुर जैन ने विद्युत विभाग के जेईएन से लाइन बंद होने का कारण पुछा था जिस पर जेईएन साहब भड़क गए, आग बबूला हो गए।
ऐसा लग रहा था की जेईएन साहब विभाग का सारा गुस्सा पत्रकार पर निकाल रहे हों।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दे डाली और कहा कि मेरे कर्मचारी के साथ यदि कोई दुर्घटना होती है तो मैं आपकी दुकान पर लाकर जलाऊंगा।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि जहां पत्रकार के साथ इस तरह से विभागीय अधिकारी बात करते हैं तो आम जनता के साथ उनका बर्ताव कैसा होता होगा?
आला अधिकारियों को अपने संज्ञान में लेकर जेईएन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
इसके विरोध में पत्रकार संघ साबला द्वारा उपखंड अधिकारी को कार्यवाही हेतु जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर प्रत्रकार संघ अध्यक्ष बहादुर जैन प्रफुल चौबीसा, कांतिलाल शर्मा, महीप देव, मुकेश कुमार कलाल, दीपक पटेल आदि मौजूद रहे।
साबला से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए जगदीश तेली की रिपोर्ट