मध्यप्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम सरकार उर्फ पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का गुंडा भाई। मुंह में सिगरेट हाथ में कट्टा, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शालिग्राम गर्ग एक हाथ में सिगरेट और एक में पिस्टल लहराते दिखाई दे रहा है।
मामला एक दलित की शादी का है।शालिग्राम गर्ग ये भी कहते दिख रहे है कि यहां सिर्फ बागेश्वर धाम के गाने बजेंगे। यह वीडियो 11 फरवरी की रात करीब 12 बजे का बताया जा रहा है।
इतना ही नहीं बागेश्वर धाम सरकार का गुंडा भाई कह रहा है कि राई नहीं बजेगी। इस गढ़ा गांव में बजेगा तो सिर्फ बागेश्वर धाम का गाना। उस समय वहां मौजूद लोगों ने बागेश्वर धाम का गाना बजाने से मना किया, तो इस शख्स ने लोगों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और वीडियो के आधार पर युवक की पहचान करने के साथ कार्रवाई करने की बात कह रही है।
घटना गढ़ा गांव बमीठा थाना की है। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर दलित की बारात में पहुंचकर हंगामा करने का आरोप लगाया जा रहा है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई ने ग्राम गढ़ा में कल्लू अहिरवार की बेटी सीता के घर पहुंचकर बारात में हंगामा मचाया। शादी समारोह में शराब के नशे में कट्टा लहराते हुए आया था और सिगरेट मुंह में फंसाए अभद्रता कर रहा था।
शालिग्राम गर्ग ने गाली गलौज की, महिलाओं से अभद्रता की और कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था। इतना ही नहीं वीडियो में साफ दिख रहा है कि बागेश्वर धाम सरकार का भाई किस तरह नशे में सड़क छाप गुंडे की भांति गंदी गंदी गालियां दे रहा है। अथाह बेनामी संपत्ति और अपने फर्जी बाबा के रुतबे का खूब इस्तेमाल कर रहा है।
अब देखना यह है की इस गुंडे के ऊपर पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
#bageshwardhamsarkar #viral #viralvideo #Fight #ShaligramGarg #BageshwarDhamSarkarExposed #shorts #bageshwardham #bageshwar #khabar24express