
मशहूर गायक सोनू निगम पर शो के दौरान कुछ गुंडों ने हमला कर दिया। एक म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू और उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान पर यह हमला हुआ है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि सोनू निगम सुरक्षित हैं। जबकि रब्बानी को काफी चोट लगी हैं। सोनू निगम का कहना है कि उनके बॉगीगार्ड ने उन्हें सुरक्षित बचा लिया।

बताया जा रहा है कि सेल्फी लेने की होड़ में मामला इतना बढ़ गया कि विधायक का गुंडा बेटा मारपीट पर उतारू हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से हाथापाई हो रही है।

बताया जा रहा है कि एक लाइव शो के दौरान सोनू के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। इसके बाद लोगों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस धक्का मुक्की में उनके उस्ताद के बेटे रब्बानी खान को चोट आई है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां से उन्हें बाद में घर भेज दिया गया है। वहीं मामले को लेकर सोनू निगम ने चेंबूर थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और धक्का-मुक्की करने वालों की पहचान कराई जा रही है।
Crime News : Khabar 24 Express