स्थापना से पूर्व आधार स्तंभ का पूजन कर स्थापित की भव्य अश्वरोही प्रतिमा। श्री शिवराय संगठन ने राजधानी किले रायगढ़ की मिट्टी एवं जल को आधार स्तंभ में किया अर्पण ।
सौसर – आगामी 19 फरवरी को सम्पूर्ण भारत में हिंदवी स्वराज्य संस्थापक आराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती का उत्सव अत्यंत हर्ष और उत्साह से मनाया जायेगा। सौसर में भी छत्रपति शिवाजी महाराज चौक के साथ साथ सम्पूर्ण सौसर नगर को भगवामय कर रोशनी से सजा दिया है । श्री शिवराय संगठन के तत्वाधान में हजारों की संख्या में युवा वर्ग के साथ साथ संपूर्ण हिंदू समाज का जनमानस छत्रपति शिवाजी महाराज की अश्वरोही प्रतिमा का स्वागत करने क्षेत्र की सीमा सतनुर पहुंचा,जहां श्री शिवराय संगठन सहित विविध संगठनों के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने महाराज की मूर्ति का पूजन कर स्वागत किया । इसके बाद सतनुर से लेकर सौसर आते तक गांव गांव एवम जगह जगह महाराज की मूर्ति पर पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ । सौसर में श्रीमूर्ति के आगमन के साथ ही महिला मंडल द्वारा मंत्रोच्चार कर पूजन कर स्वागत हुआ । संपूर्ण नगर भ्रमण के पश्चात श्रीमूर्ति को चौक पर लाया गया ।
संगठन के सदस्य आदित्य दवंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराज की जयंती के 4 दिन पूर्व छत्रपति चौक पर भव्य अश्वरोही प्रतिमा की स्थापना से पूर्व श्री शिवराय संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने आधार स्तंभ में हिंदवी स्वराज्य की राजधानी एवं मराठाओं की कर्म भूमि किले रायगढ़ पर स्थित सिंहासनाधिश्वर छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों एवं स्मारक की धुली को आधार स्तंभ पर अर्पित किया गया। इसके बाद श्रीमूर्ति एवं आधार स्तंभ का विधिवत पूजन कर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा की स्थापना की,जिसका अनावरण प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के हस्ते संपन्न होगा । कल महाराज की अश्वरोही प्रतिमा का नगर आगमन हुवा तो पूरे नगर में महाराज की प्रतिमा का भव्य स्वागत हुवा तो देर रात तक प्रतिमा को लगाने का कार्य किया गया । सौसर नगर वासियों में शिवजयंती को लेकर उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है ।
सौसर से khabar 24 Express के लिए धीरज सिंह चंदेल की रिपोर्ट