बीसलपुर (पीलीभीत) : बीसलपुर में तहसील पत्रकार एसोसिएशन की ओर से नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसंबर को रात्रि 8:00 बजे कस्बा टिकरी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
कवि सम्मेलन को सफल बनाए जाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। कवि सम्मेलन में देश के प्रख्यात कवि एवं कवियत्री जैसे रामकिशोर तिवारी बाराबंकी, शिवकिशोर तिवारी खंजन ओज हैदरगढ, अजय प्रधान हास्य बाराबंकी, नजर इलाहाबादी इलाहाबाद, विनोद राज योगी आगरा, शिवा त्रिपाठी बस्ती, हेमा पान्डे लखनऊ, राजेन्द्र अवस्थी किकर माधौटाडा आदि महफिल में समा बांधेंगे।
कार्यक्रम स्थल पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
तहसील पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष पातीराम गंगवार ने बताया कि नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देश की कई दिग्गज हस्थियां एवं क्षेत्र के कई दिग्गज लोग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही सभी पत्रकारों का सम्मान समारोह भी होगा।
श्रीपति राम गंगवार ने कहा कि नव वर्ष की पूर्व संध्या पर होने वाला अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। सभी पत्रकार साथियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दे दी गई है।
कवि सम्मेलन को सफल बनाये जाने को लिए संरक्षक अखिल सिंह तोमर, ब्रजेश कुमार समाधिया, रूपेश गंगवार, ओमप्रकाश गंगवार, रूप किशोर जोशी, मो. इस्तयाक अल्वी, रिविन शुक्ला, अवध सक्सेना, दीपक वाजपेई, दीपक गुप्ता, नरेश कुमार, अरविंद मौर्या, प्रेम प्रकाश, सतीश चंद्र क्षेत्र मे लगातार जन सम्पर्क करने में जुटे हुये हैं।
बीसलपुर के कस्बा टिकरी माफी में आज रात्रि आठ बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के कौन-कौन से कवि एव कवित्री अपनी रचनाओं का बखान करेंगे।
बीसलपुर से खबर 24 एक्सप्रेस के लिए ओम प्रकाश गंगवार की रिपोर्ट