Nidhi Nautiyal https://youtu.be/1KOnN9Gc8-w बॉलीवुड, टॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाली इस पहाड़ी हीरोइन ने हर जगह पर तहलका मचा रखा है। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में पैदा हुई निधि भी उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी कि वादियां। निधि ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक खूब तहलका मचाया है। अब निधि का एक गाना रिलीज होने वाला है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस गाने में निधि काफी खूबसूरत व बोल्ड नजर आ रही हैं। यह गाना खूबसूरत वादियों में फिल्माया गया है और इस गाने की सबसे खास बात यह है कि इसे खुद निधि ने गाया है। https://youtu.be/1KOnN9Gc8-w निधि नौटियाल जितनी खूबसूरत हैं उनकी एक्टिंग भी उतनी ही शानदार है तभी तो निधि अपने दम पर आज बॉलीवुड में काफी नाम कर रही हैं। इतना ही नहीं निधि ने हॉलीवुड की फ़िल्म भी की हैं। लेकिन अब निधि जल्द ही नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। निधि नौटियाल एक म्यूजिक वीडियो में नज़र आने वाली हैं। लेकिन इस म्यूजिक वीडियो की खास बात यह है कि इस गाने में आवाज निधि की ही है। यानी निधि अपने एक्टिंग के हुनर के साथ-साथ अपनी आवाज की मधुरता भी बिखेरती नज़र आएंगी। https://youtu.be/1KOnN9Gc8-w बता दें कि निधि नौटियाल ने अभी हाल ही में एक शार्ट फ़िल्म भी बनाई थी जिसके काफी चर्चे भी हुए। इस फ़िल्म की लॉन्चिंग पार्टी भी काफी शानदार तरीके से मुंबई में की गयी थी। फ़िल्म का नाम "हसबैंड मेटेरियल" था। इसकी लॉन्चिंग पार्टी मुंबई के BOHO Club में कई गयी थी इस पार्टी में Chairman Rudraa - Rajeev Ranjan, Director and Actor - Nidhi Nautiyal, Prince Rode , Poorti Arya, Director Maharani 2 - Ravindra Gautam, Director - Saugat Bhattacharya जिन्होंने 200 से ज्यादा ads और काफी सारी web series बनाई हैं। साथ ही Kaala Chasma company director - Hari Pandit और फ़िल्म डायरेक्टर Dhirendra Dimri मौजूद रहे थे। https://youtu.be/1KOnN9Gc8-w अब जल्द ही निधि का गाना "Tuntuna" रिलीज होने वाला है। इस गाने में निधि ने अपनी आवाज तो दी ही है साथ ही खुद एक्टिंग भी करती नज़र आएंगी। "Tuntuna" गाने की सफलता के लिए हम निधि को शुभकामनाएं देते हैं। निधि का यह गाना खूब धमाल मचाये और लोगों को काफी पसंद भी आये। एंटरटेनमेंट डेस्क - खबर 24 एक्सप्रेस https://youtu.be/1KOnN9Gc8-w