डूंगरपुर,राजस्थान
राष्ट्रीय पर्व 72 वें गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी पूरे जिले भर में हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ गरिमामय रूप से कोविड एडवाईजरी एवं गाईडलाईन की पालना करते हुए मनाया गया।
जिला स्तर पर स्थानीय लक्ष्मण मैदान मंे आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि डूंगरपुर जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने ध्वजारोहण एवं मार्चपास्ट कर सलामी ली।
मुख्य समारोह के दौरान विधायक डूंगरपुर गणेश घोघरा, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अंजली राजोरिया, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, डूंगरपुर प्रधान कांता कोटेड, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर राजेश कुमार मीना, समाजसेवी पूनमचंद लबाना सहित समस्त गणमान्य नागरिकगण एवं आमजन उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को आयोजित हुए जिला स्तरीय मुख्य समारोह प्रातः 9.05 बजे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर सुरेश ओला के द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ। इस दौरान पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।
ध्वजारोहण के पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा मार्चपास्ट परेड का निरीक्षण कर सलामी ली गई।
समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर कृष्णपाल सिंह चौहान द्वारा राज्यपाल महोदय के संदेश का पाठन किया गया। साथ ही कोरोना से बचाव हेतु अपनाई जाने वाली सावधानियों को अपनाने, कोरोना वैक्सीन लगवाने, भ्रामक संदेशों से बचने का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम का समापन राजकीय देवेन्द्र बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की व्याख्याता रितु पण्ड्या, स्वाति चौबीसा एवं लक्ष्मी द्वारा राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इसके साथ ही जिले भर के समस्त कार्यालयों में विभागाध्याक्षों के द्वारा प्रातः 8 बजे ध्वाजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। जिला कलक्टर निवास एवं जिला कलेक्टेªट कार्यालय पर जिला कलक्टर सुरेश ओला, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय पर सहायक निदेशक श्रीमती छाया चौबीसा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पर सहायक निदेशक अशोक शर्मा, शिक्षा विभाग पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मणीलाल छगन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
जिले के समस्त उपखण्ड, ब्लॉक, तहसील एवं ग्राम स्तर पर भी गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया
रिपोर्ट राजस्थान ब्यूरो जगदीश तेली