यूपी के मशहूर नमकीन ब्रांड आदर्श नमकीन की खुर्जा स्थित फैक्ट्री में आज सुबह तकरीबन 9:00 बजे आग लग गयी। आग लगने की वजह से फैक्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि इसमें किसी की जान नहीं गयी।
फैक्ट्री में काम करने वाले कारीगरों ने बताया कि जब वे सुबह भट्टी पर नमकीन बना रहे थे तभी बिजली के तारों में काफी तेज स्पार्किंग हुई और देखते ही देखते आग फैक्ट्री में फैल गयी।
कारीगरों ने तुरंत इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अभी तक किसी के हताहत होने की तो कोई सूचना नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि फैक्ट्री को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
बता दें कि आदर्श नमकीन यूपी व आसपास के प्रदेशों का मशहूर नमकीन ब्राण्ड है। आदर्श के दालसेब यूपी में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं। बुलंदशहर जिले के खुर्जा में इसकी फैक्ट्री है।
बुलंदशहर खुर्जा से खबर 24 एक्सप्रेस कृष्ण कुमार गोयल की रिपोर्ट