महाराष्ट्र चुनाव का आखिरी दौर चल रहा है। नेता अपने कार्यों को जनता के बीच लेकर जा रहे हैं। वे जनता को अपने कार्यों के बारे में बता रहे हैं। 21 अक्टूबर को यहां मतदान है। और 24 अक्टूबर को रिजल्ट आएगा।
इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम पूरे महाराष्ट्र में चुनावो अपना बड़ा कवरेज दे रही है।
इस दौरान हम नागपुर के पास बुटिबोरी सामीर मेघे की सभा को कवर करने गए। यहाँ सामीर मेघे के साथ महारष्ट्र की बड़ी एक्ट्रेस वर्षा उसगवाकर भी शामिल हुईं।
समीर मेघे बुटिबोरी में अपनी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
समीर मेघे ने अपने विचार रखे उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जबरदस्त हमला बोला उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ अपवाह फैला सकता है कर कुछ नहीं विपक्ष कहता है। विपक्ष कहता है कि बीजेपी दलित विरोधी है, मुस्लिम विरोधी है लेकिन क्या कोई यहां पर बताएगा कि बीजेपी कितनी मुस्लिम विरोधी है कितनी दलित विरोधी है।
उन्होंने कहा कि ये पीएम मोदी ही हैं जो कि मुस्लिम महिलाओं को अधिकार दिलाने का काम किया। वर्षों से चली आ रही कुप्रथा को खत्म किया।
सामीर मेघे ने कहा कि इन 5 साल हमने जो विकास किया आप बताएं कि कोई कमी रही?
इस दौरान उनकी सभा में जनसैलाब उमड़ा। बुटिबोरी में हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए। उनका कहना था कि वे अपने समीर भाऊ को ही वोट देंगे। उनके सिवाय कोई ऐसा नेता ही नहीं जो बुटिबोरी का विकास कर सके।
वर्षा उसगवाकर ने इस दौरान सामीर मेघे के पक्ष में वोट अपील की। उन्होंने कहा कि यह भीड़ प्रत्यक्ष प्रमाण है कि सामीर जी को आप लोगों को कितना समर्थन मिल रहा है।
5 साल में कोई इतना काम किया वो काबिलेतारीफ है।
सामीर मेघे जी ने अपने क्षेत्र में काफी काम किया है। हिंगना विधानसभा क्षेत्र में सामीर जी मेघे ने बहुत काम किया। ये सब मैं आप लोगों के ही मुंह से सुनती हूँ।
मैं खुश हूं कि मुझे यहां आने का मौका मिला।
मैं आशा करती हूं सामीर जी मेघे प्रचंड वोटों से जीतें।
सामीर मेघे ने होली क्रॉस स्कूल ग्राउंड, दुर्गा मंदिर, जूनी बस्ती बुटिबोरी में सभाएं कीं।
देखें ख़बर 24 एक्सप्रेस की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट