बहुत से लोगों के मन में बहुत सारे सवाल होते हैं जिन्हें वो चाहकर भी स्वामी जी से नहीं पूंछ पाते हैं। तो स्वामी जी खुद से जुड़ने का एक बड़ा मौका दे रहे हैं। अब आप अपने मन के कोई भी सवाल स्वामी जी से कर सकते हैं या आपके पास जो ज्ञान है, सोच है वो आप स्वामी जी से साझा करें जिसके बाद आपकी उस सोच को स्वामी जी अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करके दुनिया को दिखाएंगे।
एक अच्छी सोचपूर्ण पहल :- आप सहयोग नहीं दे तो भी अपनी अच्छी राय अवश्य दे…
आपका कोई भी उचित और तर्कसंगत प्रश्न हो, जैसे-धर्म के अनसुलझे प्रचलित सामाजिक धार्मिक आदि प्रश्न, ध्यान, कुण्डलिनी, या विभिन्न प्रकार के स्वप्न स्वामी जी के वाट्सएप पर लिख कर भेजे। स्वामी जी आपके प्रश्न को किसी व्यक्ति से पढ़वाते हुए उसका समयानुसार उत्तर वीडियो पे आपके नाम पते के साथ प्रस्तुत करेंगे। इससे आपके व्यक्तिगत प्रश्नों का सही और लगभग पूरा उत्तर आपको प्राप्त होगा।
श्री सत्यसाहिब साहिब के यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UCOKliI3Eh_7RF1LPpzg7ghA (Swami Satyendra Ji) पर आप में से जो भी कोई स्त्री, पुरुष, लड़का, लड़की वो कुछ भी वीडियो बनाना जानता या जानती है- चाहे वो कोई भी खाना बनाने की कोई डिस हो या गाना, नाचना, पेंटिंग, योगासन हो या प्राणायाम से सम्बंधित अभ्यास हो या कृषि से सम्बंधित या अन्य कोई भी विषय हो, चाहे वो किसी और ने भी बनाया डाल दिया हो। कोई फर्क नही पड़ता है। क्योंकि वो अब आप बना और पेश कर रहे है। मेरे लेख और वीडियो तो चैनल पर पड़ते ही रहेंगे, परन्तु स्वामी जी के परिचित व् भक्तों में भी अपनी अपनी छिपी प्रतिभा को दिखाने का अवश्य मौका मिलना चाहिए। आज अभी अपना अच्छा सा वीडियो अपने मोबाइल पर अपने कार्य करते हुए वीडियो बनाये। और वो चाहे जैसा भी बने मुझे भेजे। उसे अच्छे से एडिटिंग कराकर स्वामी जी के यूट्यूब चैनल से दुनिया को दिखाया जाएगा।
और सबसे अच्छी प्रतिभा को टीवी चैनल पर दिखने का मौका भी मिल सकता है।
आज अभी अपना कार्य बिना झिझक शरू करें और मुझे तुरंत भेजे…
और राय भी लिखें…
इस लेख को अधिक से अधिक अपने मित्रों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को भेजें, पूण्य के भागीदार बनें।”
अगर आप अपने जीवन में कोई कमी महसूस कर रहे हैं घर में सुख-शांति नहीं मिल रही है? वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल मची हुई है? पढ़ाई में ध्यान नहीं लग रहा है? कोई आपके ऊपर तंत्र मंत्र कर रहा है? आपका परिवार खुश नहीं है? धन व्यर्थ के कार्यों में खर्च हो रहा है? घर में बीमारी का वास हो रहा है? पूजा पाठ में मन नहीं लग रहा है?
अगर आप इस तरह की कोई भी समस्या अपने जीवन में महसूस कर रहे हैं तो एक बार श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज के पास जाएं और आपकी समस्या क्षण भर में खत्म हो जाएगी।
माता पूर्णिमाँ देवी की चमत्कारी प्रतिमा या बीज मंत्र मंगाने के लिए, श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज से जुड़ने के लिए या किसी प्रकार की सलाह के लिए संपर्क करें +918923316611
ज्ञान लाभ के लिए श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येन्द्र जी महाराज के यूटीयूब https://www.youtube.com/channel/UCOKliI3Eh_7RF1LPpzg7ghA से तुरंत जुड़े
श्री सत्यसाहिब स्वामी सत्येंद्र जी महाराज
जय सत्य ॐ सिद्धायै नमः