Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / कौन करा रहा है बंगाल में हिंसा? क्यों लोग आपस में अपने घर फूंकने में लगे हुए हैं?

कौन करा रहा है बंगाल में हिंसा? क्यों लोग आपस में अपने घर फूंकने में लगे हुए हैं?

 

जल रहा बंगाल, जल गया बंगाल, बंगाल में आग ही आग, उपद्रवियों ने घर जलाए, बंगाल में हिंसा का दौर.. ये इतनी सारी न्यूज़ आजकल की हेडलाइन्स बन रही हैं। और शायद इन्हें आप रोज पढ़ते भी होंगे। आखिर ऐसा कर कौन रहा है? हिन्दू? मुस्लिम? या तीसरा कोई और?
आपको साफ कर दें कि ना हिन्दू अपने को मरवाना चाहता है और ना ही मुसलमान। हर कोई शांति चाहता है। ये तीसरा कोई और है जो शांति नही चाहता है। बंगाल जरा सी बात पर जल उठता है और उसके बाद सिर्फ बचती है तो राख।


कभी मीठी बोली के नाम से मशहूर बांग्ला भाषा भी अब तीखी हो चली है। कड़वी हो चुकी है।
लोगों का वो आपस का प्यार आज दुश्मनी में तब्दील हो गया है।
ममता बनर्जी का बंगाल आखिरकार जल क्यों रहा है? जबकि ममता बंगाल के 75% लोगों की पसंद हैं तो आखिर वो 25% लोग कौन है? क्या वो 25% लोग बंगाल में अशांति फैला रहे हैं और बंगाल को बदनाम कर रहे हैं।
तो हम आपको साफ़ कर देना चाहते हैं कि बंगाल राजनीति की भेंट चढ़ रहा है। बंगाल में कहीं जीत की खुशी तो कहीं हार का मातम है और वो हार का मातम बौखलाहट में बंगाल पर कहर बनकर टूट रहा है। और तब तक टूटता रहेगा जबतक कि वो जीत नही जाते।

आगजनी, तोड़फोड़, सरेआम लोगों को जला देना, लोगों की हत्या कर देना ये बंगाल की आजकल की रोजमर्रा की हक़ीक़त बन गया है।

भाजपा नेता ममता बनर्जी पर आरोप मढ़ रहे हैं तो ममता की टीएमसी भाजपा की करारी और शर्मनाक हार की बौखलाहट बता रही है। ममता बनर्जी का आरोप है कि भाजपा हिंदुत्व के नाम पर लोगों को बांट रही है वो बंगाल में दंगे करवा रही है। टीएमसी का यह भी कहना है कि हम बंगाल के हर चुनाव जीत रहे हैं जिसकी वजह से भाजपा बौखलाहट में ये सब दंगे करवा रही है।
वही भाजपा का कहना है सीपीएम, कांग्रेस और टीएमसी के गुंडे बंगाल को जला रहे हैं और ये मिलकर हम पर उल्टा आरोप पर मढ़ रहे हैं।

गृह मंत्रालय ने भी पश्चिम बंगाल सरकार से सांप्रदायिक हिंसा पर रिपोर्ट मांगी है। वहीं के इलाकों में चल रही हिंसा के बीच इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हो गई हैं।
गौरतलब है कि कोलकाता से सटे उत्तर 24-परगना जिले के बशीरहाट व बादुड़िया इलाके में एक आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट पर सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी में ठन गई है।

वहीं मामले में प्रदेश के बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा है कि पूरे बंगाल में अराजकता फैली है। साथ ही उन्होंने ममता के धमकाने संबंधी आरोपों से इनकार किया है। ममता सरकार पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के घर जलाये जा रहे हैं। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उनसे कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है।

इससे पहले ममता ने एक प्रेस कांफ्रेंस में राज्यपाल पर धमकी देने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि राज्यपाल की भाषा से वे खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं। इस बीच, इस हिंसा पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने अर्धसैनिक बलों के तीन सौ जवानों को मौके पर रवाना कर दिया था।

ममता ने कहा कि फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के मुद्दे पर उस इलाके में कल शाम दो संप्रदायों के बीच हिंसा शुरू हुई थी। उन्होंने भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और उससे जुडे़ संगठनों पर राज्य में विभिन्न इलाकों में दंगा भड़काने के प्रयास का भी आरोप लगाया।

पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस मुद्दे पर पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राजभवन जाकर राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की थी। उसके बाद ही राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को फोन किया था।

 

*****

ख़बर 24 एक्सप्रेस


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

“इंदौर में राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, फूट-फूटकर मांगी माफ़ी – बोला, ‘उसे फांसी होनी चाहिए”

इंदौर में राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, फूट-फूटकर मांगी माफ़ी – बोला, 'उसे फांसी होनी चाहिए'

Leave a Reply