यूपी में हिंसा, बलात्कार, लूटपाट ,सरेआम हो रही हत्याओं से परेशान मुख्यमंत्री योगी ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल करने की कोशिश की है।
योगी आदित्यनाथ ने यूपी में एक ही दिन बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए योगी सरकार ने प्रांतीय पुलिस सेवा के 141 अफसरों के तबादले कर दिए। आपको बता दें कि रविवार को ही सरकार ने 222 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए थे।
इसके अलावा शनिवार को भी चार आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार दौरा कर प्रशासनिक मशीनरी की कमियां दूर करने का प्रयास कर रहे हैं।
रविवार को उन्होंने गोंडा-बलरामपुर का दौरा किया। गोंडा में उन्होंने सरकारी अस्पताल से लेकर नगर पालिका तक के हालात का जायजा लिया। नगर पालिका में उन्होंने गंदगी पर कमिश्नर और डीएम की क्लास भी लगा दी।