Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Supreme Court में हाई वोल्टेज ड्रामा: CJI BR Gavai पर जूता फेंका, अदालत में गूंजे नारे, जानिए पूरा मामला

Supreme Court में हाई वोल्टेज ड्रामा: CJI BR Gavai पर जूता फेंका, अदालत में गूंजे नारे, जानिए पूरा मामला

Supreme Court में CJI गवई पर फेंका जूता | Khabar 24 Express

नई दिल्ली : देश की सबसे ऊंची अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक सुनवाई के दौरान एक वकील ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की। इस घटना से अदालत में अफरातफरी मच गई और कुछ देर के लिए कार्यवाही रोकनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक, सीजेआई गवई की बेंच एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी, तभी वकील की ड्रेस पहने एक शख्स अचानक कोर्ट रूम में घुस आया और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह चिल्ला रहा था – “सनातन धर्म का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान!” इसी दौरान उसने अपना जूता निकालकर सीजेआई की तरफ उछालने की कोशिश की। हालांकि, सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हरकत में आकर उसे पकड़ लिया और अदालत के बाहर ले गए।

कुछ देर के लिए रुकी सुनवाई, फिर जारी हुई कार्यवाही

घटना के कारण कोर्ट की कार्यवाही कुछ समय के लिए बाधित हो गई, लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद सुनवाई फिर से शुरू की गई। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि आरोपी ने जूते के बजाय कागज का रोल फेंका, लेकिन कई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसका निशाना सीधे सीजेआई गवई ही थे। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया।

CJI गवई ने कही यह बड़ी बात

हंगामे के बाद भी मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई ने पूरी शांति बनाए रखी और सधे हुए लहजे में कहा – “ऐसी घटनाओं से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता।” उन्होंने कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए। वहीं सुप्रीम कोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

आखिर गुस्से की वजह क्या?

इस पूरे घटनाक्रम के पीछे एक हालिया विवाद को वजह माना जा रहा है। दरअसल, खजुराहो के जवारी मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करने से जुड़ी एक याचिका को खारिज करते समय सीजेआई गवई की कुछ टिप्पणियों पर सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी देखी गई थी। कई यूजर्स ने आरोप लगाया था कि उन्होंने भगवान को लेकर आपत्तिजनक बातें कही हैं। बाद में खुद सीजेआई ने सफाई देते हुए कहा था – “मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं।”

अदालत की गरिमा पर उठे सवाल

सुप्रीम कोर्ट में इस तरह की घटना बेहद दुर्लभ है। कानून के इस सर्वोच्च मंदिर में ऐसी हरकतें न सिर्फ अदालत की गरिमा पर सवाल खड़े करती हैं, बल्कि न्यायपालिका की सुरक्षा और अनुशासन को लेकर भी गंभीर चिंताएं उत्पन्न करती हैं।

अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या सख्त कदम उठाता है और आरोपी वकील पर क्या कार्रवाई होती है।

आपकी राय में – क्या अदालत के भीतर इस तरह विरोध जताना सही तरीका है? नीचे कमेंट सेक्शन में अपनी राय ज़रूर दें।

देश-विदेश की बड़ी खबरों और सियासी हलचलों से जुड़े हर अपडेट के लिए ‘Khabar 24 Express’ से जुड़े रहें।

Bureau Report : Saurabh Wadhwa, New Delhi


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

Supreme Court Seeks Centre’s Response on Sonam Wangchuk’s Arrest, No Relief Granted Yet

Supreme Court Seeks Centre’s Response on Sonam Wangchuk’s Arrest, No Relief Granted Yet

Leave a Reply