Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Bitcoin Crash: 24 घंटे में 1.78 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, निवेशकों की नींद उड़ी, मचा हाहाकार

Bitcoin Crash: 24 घंटे में 1.78 लाख करोड़ रुपये स्वाहा, निवेशकों की नींद उड़ी, मचा हाहाकार

Bitcoin Crash बर्बाद हुए Investor | Khabar 24 Express

Manish Kumar Ankur | Exclusive Report : कहते हैं कि क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल जुआ है… अगर चल गई तो रातोंरात अमीरी, और अगर डूब गई तो जिंदगीभर की कमाई खत्म! और अब ऐसा ही एक बड़ा झटका दुनियाभर के करोड़ों निवेशकों को लगा है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) में बीते 24 घंटे में ऐसी भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसने पूरे बाजार को हिला कर रख दिया है।

सिर्फ एक दिन में मार्केट से 1.78 लाख करोड़ रुपये गायब हो गए। सुनने में जितना बड़ा यह आंकड़ा है, असर उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है।

24 घंटे में बर्बादी की पूरी कहानी

रविवार को बिटकॉइन ने रचा था इतिहास। एक बिटकॉइन की कीमत पहुंच गई थी 125,245 डॉलर तक, यानी अपने ऑल-टाइम हाई पर। लेकिन सिर्फ 24 घंटे में ही हालात पलट गए। बिटकॉइन 2% से ज्यादा गिरकर 122,573 डॉलर पर आ गया और देखते ही देखते निवेशकों के अरबों-खरबों रुपये डूब गए।

सोमवार दोपहर तक बिटकॉइन में हल्की रिकवरी जरूर दिखी और कीमत 123,740 डॉलर के करीब पहुंची, लेकिन तब तक बाजार को भारी झटका लग चुका था। 0.76% की गिरावट ने निवेशकों की कमर तोड़ दी।

भारतीय समयानुसार सुबह 10:22 बजे, बिटकॉइन 1.30% नीचे था और 123,796 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। पूरे हफ्ते में भले ही इसमें लगभग 10.65% की बढ़त दर्ज की गई हो, लेकिन 24 घंटे की यह गिरावट निवेशकों के लिए एक बड़ा चेतावनी संकेत है।

सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं, बाकी क्रिप्टो भी ढही

बिटकॉइन के साथ-साथ अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी भी धराशायी हो गईं।

  • Ethereum: 1.14% गिरकर 4,529 डॉलर
  • XRP, BNB, Solana, Tron, Dogecoin, Hyperliquid और Cardano में भी 3% तक की गिरावट

विशेषज्ञों ने बताया गिरावट की असली वजह

Unocoin के को-फाउंडर और सीईओ सत्विक विश्वनाथ के मुताबिक, बिटकॉइन की हालिया मांग कई कारणों से बढ़ी थी

  • बड़े संस्थानों की दिलचस्पी
  • स्पॉट ईटीएफ में भारी निवेश
  • वैश्विक अनिश्चितता के बीच इसे ‘सुरक्षित निवेश’ मानने की धारणा

लेकिन उन्होंने चेताया कि अगर अमेरिकी डॉलर मजबूत हुआ या सरकारें नियमन सख्त करती हैं, तो यह क्रैश और भी गहरा हो सकता है।

Uptober में भी दिखा झटका

क्रिप्टो दुनिया में अक्टूबर को अक्सर “Uptober” कहा जाता है, क्योंकि इस दौरान बाजार में तेजी देखने को मिलती है। इस बार भी करीब 4.5 अरब डॉलर से ज्यादा का ईटीएफ निवेश और 302 मिलियन डॉलर की संस्थागत मांग तेजी को हवा दे रही थी। लेकिन इस उतार-चढ़ाव भरे बाजार में, एक पल में अमीरी और अगले ही पल में बर्बादी कोई नई बात नहीं है।

बड़ा सवाल: क्या फिर उड़ेगा बिटकॉइन?

अब सवाल यह है — क्या बिटकॉइन एक बार फिर नई ऊंचाइयों को छुएगा, या यह गिरावट आने वाले क्रिप्टो बबल फटने का संकेत है?

आप क्या सोचते हैं? क्या बिटकॉइन अब भी भरोसे लायक निवेश है या यह सिर्फ एक डिजिटल जुआ बनकर रह गया है? अपनी राय हमें नीचे कमेंट में जरूर बताएं।

ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

Supreme Court Seeks Centre’s Response on Sonam Wangchuk’s Arrest, No Relief Granted Yet

Supreme Court Seeks Centre’s Response on Sonam Wangchuk’s Arrest, No Relief Granted Yet

Leave a Reply