महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई में हुई कैबिनेट बैठक में ‘महाराष्ट्र वैश्विक सक्षमता केंद्र नीति 2025 (Maharashtra Global Capability Center Policy 2025)’ को मंजूरी दे दी गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत अगले 5 सालों में 50,600 करोड़ रुपये का निवेश और 4 लाख से ज्यादा नई नौकरियों के सृजन का लक्ष्य रखा गया है।
महाराष्ट्र का विकास रोडमैप तैयार
नई नीति के ज़रिए सरकार का उद्देश्य न सिर्फ़ शहरी क्षेत्रों बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी बुनियादी ढांचे को मज़बूत करना और प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाना है। सरकार का मानना है कि यह योजना महाराष्ट्र को भारत के सबसे बड़े आर्थिक इंजन के रूप में स्थापित करने में मदद करेगी।

क्या हैं Global Capability Centers (GCC)?
Global Capability Centers (GCC) ऐसे संस्थान होते हैं जो भारत में रहकर दुनिया भर की कंपनियों के लिए टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, फाइनेंस और डिजिटल सॉल्यूशंस तैयार करते हैं।
- साल 2021 में भारत में ऐसे करीब 1200 GCC केंद्र थे, जो अब बढ़कर 1900 से ज्यादा हो चुके हैं।
- इन केंद्रों में अब तक 19 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिला है और महाराष्ट्र इस क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहा है।
फिलहाल महाराष्ट्र में करीब 400 GCC सेंटर संचालित हो रहे हैं, जहां 4 लाख लोग कार्यरत हैं। नई नीति के तहत अगले पांच वर्षों में 400 नए GCC खोलने का लक्ष्य है। साथ ही सरकार विश्वस्तरीय फाइनेंस सेंटर और डिजिटल डेटा बैंक स्थापित करने की योजना भी बना रही है।
छोटे शहरों में भी रोजगार के अवसर
इस नीति की खास बात यह है कि यह सिर्फ मुंबई और पुणे जैसे मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रहेगी। नासिक, नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर जैसे टियर-2 और टियर-3 शहरों में भी बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे राज्य में संतुलित विकास को भी गति मिलेगी।
किन सेक्टरों को मिलेगा प्रोत्साहन?
सरकार ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की भी सूची जारी की है, जिनमें शामिल हैं:
- अंतरिक्ष और रक्षा
- कृषि और खाद्य प्रसंस्करण
- रत्न और आभूषण
- लॉजिस्टिक्स
- मेटल और माइनिंग
- फार्मास्यूटिकल्स और केमिकल
- रिन्यूएबल और ग्रीन एनर्जी
- कपड़ा, आईटी और ऑटोमोटिव सेक्टर
इन क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित कर रोजगार और उत्पादन दोनों को बढ़ावा दिया जाएगा।
दूसरे राज्यों से आगे महाराष्ट्र
कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात जैसे राज्य भी अपनी-अपनी GCC नीतियां लागू कर चुके हैं, लेकिन महाराष्ट्र सरकार का दावा है कि उसकी नीति सबसे अधिक व्यापक, रोजगारमुखी और निवेश आकर्षित करने वाली साबित होगी।
अगले 5 साल में आर्थिक तस्वीर बदलेगी
अगर यह योजना ज़मीन पर सफलतापूर्वक उतरती है, तो अगले पांच वर्षों में महाराष्ट्र में रोजगार के अवसरों में भारी इजाफा, निवेशकों का भरोसा मजबूत और राज्य की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। यह योजना महाराष्ट्र को भारत के सबसे मजबूत आर्थिक इंजन के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
आपकी राय: क्या महाराष्ट्र सरकार की यह नई नीति राज्य की आर्थिक तस्वीर बदलने में कामयाब होगी? अपनी राय कमेंट में बताएं और ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए Khabar 24 Express से जुड़े रहें।
Bureau Report : Akash Dhake, Maharashtra
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.