Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Elon Musk ने छोड़ा Netflix का साथ? जानिए क्यों मचा सोशल मीडिया पर बवाल | Khabar 24 Express

Elon Musk ने छोड़ा Netflix का साथ? जानिए क्यों मचा सोशल मीडिया पर बवाल | Khabar 24 Express

Elon Musk ने इस वजह से छोड़ा Netflix Subscription | Khabar 24 Express

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई नई तकनीक नहीं बल्कि दुनिया के सबसे बड़े OTT प्लेटफॉर्म्स में से एक Netflix है। मस्क के एक कदम से ना सिर्फ सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है, बल्कि कंपनी को भारी नुकसान का भी डर सता रहा है।

आखिर क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अमेरिका के पूर्व परमाणु वैज्ञानिक और ऐप्पल के एक्स-फोटोग्राफर मैट वैन स्वोल (Matt Van Swol) ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने Netflix का सब्सक्रिप्शन रद्द कर दिया है।

इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि Netflix ने एक ऐसे व्यक्ति को नौकरी पर रखा है जिसने दक्षिणपंथी नेता चार्ली किर्क (Charlie Kirk) की हत्या पर जश्न मनाया और बच्चों के लिए pro-trans कंटेंट बनाया। मैट ने लिखा –
“अगर आप ऐसे व्यक्ति को नौकरी पर रखते हैं, तो आपको मुझसे एक पैसा भी नहीं मिलेगा।”

Elon Musk ने कहा “Same”

मैट वैन स्वोल की इस पोस्ट को Elon Musk ने रीपोस्ट करते हुए सिर्फ एक शब्द लिखा – “Same”, यानी वे भी पूरी तरह इस फैसले से सहमत हैं। माना जा रहा है कि मस्क ने या तो Netflix की सदस्यता पहले ही छोड़ दी है या फिर जल्द ही ऐसा करने वाले हैं।

Netflix पर विवाद का कारण कौन है?

Netflix के जिस कर्मचारी को लेकर विवाद खड़ा हुआ है, उसका नाम हैमिश स्टील (Hamish Steele) है। वह कंपनी के मशहूर एनिमेटेड शो ‘Dead End: Paranormal Park’ के निर्माता हैं।

आरोप है कि स्टील ने दक्षिणपंथी कार्यकर्ता Charlie Kirk की हत्या पर मजाक उड़ाया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Bluesky पर उन्हें ‘नाज़ी’ कहकर अपमानजनक शब्दों में पोस्ट किया।

गौरतलब है कि 10 सितंबर को चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और हजारों लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। हत्या के बाद से ही Netflix और उसके प्रोजेक्ट्स को लेकर विरोध तेज़ हो गया है।

क्या Netflix को होगा बड़ा नुकसान?

Elon Musk जैसे प्रभावशाली व्यक्ति का Netflix छोड़ने का फैसला कंपनी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। Musk के करोड़ों फॉलोअर्स हैं और कई लोग उनके फैसले का समर्थन करते हैं। अगर यूज़र्स भी Netflix का बहिष्कार करने लगे, तो OTT प्लेटफॉर्म को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

फिलहाल, अब सभी की निगाहें Netflix और Elon Musk पर टिकी हैं। देखना यह होगा कि क्या कंपनी विवादित कर्मचारी के खिलाफ कोई कदम उठाती है या फिर बढ़ते विरोध को नज़रअंदाज़ करती है।


और अंत में

Elon Musk और Netflix विवाद से साफ है कि अब यूज़र्स सिर्फ कंटेंट ही नहीं, बल्कि कंपनी की वैल्यूज़ और नैतिकता को भी अहमियत देने लगे हैं। अगर Netflix ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, तो आने वाले समय में उसे और भी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

अगर आप भी Netflix यूज़ करते हैं, तो क्या मस्क के फैसले का असर आप पर पड़ेगा? नीचे कमेंट में अपनी राय ज़रूर बताएं।

ब्यूरो रिपोर्ट : खबर 24 एक्सप्रेस


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

दिवाळीनंतर दोन दिवसांत आचारसंहिता लागू होण्याची शक्यता; नगराध्यक्षपद आरक्षण जाहीर

दिवाळीनंतर दोन दिवसांत आचारसंहिता लागू होण्याची शक्यता; नगराध्यक्षपद आरक्षण जाहीर

Leave a Reply