Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / महाराष्ट्र क्राइम न्यूज़: सड़क पर रंगोली में लिखा ‘I Love Mohammad’, अहिल्यानगर में बवाल, 30 गिरफ्तार

महाराष्ट्र क्राइम न्यूज़: सड़क पर रंगोली में लिखा ‘I Love Mohammad’, अहिल्यानगर में बवाल, 30 गिरफ्तार

सड़क पर रंगोली बनाकर लिखा I Love Mohammad Ahilyanagar में बवाल

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर (पूर्व नाम अहमदनगर) में सोमवार को एक मामूली सी दिखने वाली घटना ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया।

सड़क पर बनी एक रंगोली पर ‘I Love Mohammad’ लिखे जाने से पूरे इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज तक करना पड़ा।

पूरा मामला मारीवाड़ा इलाके का है, जहां कुछ युवकों ने सड़क पर रंगोली बनाई और उस पर ‘I Love Mohammad’ लिख दिया। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए और कोतवाली थाने के बाहर हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। भीड़ ने पुणे, छत्रपति संभाजीनगर हाईवे को जाम कर दिया।

जब पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 3 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने रंगोली बनाने वाले युवक को भी हिरासत में ले लिया है। इसके बावजूद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अहिल्यानगर के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घारगे ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। वहीं, इस घटना पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रशासन यह जांच करेगा कि क्या इस घटना के पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को अपने धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता है, लेकिन किसी को भी सांप्रदायिक तनाव फैलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

फिलहाल, शहर में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव अब भी बरकरार है।

चार शब्दों वाली एक रंगोली ने पूरे शहर की शांति को तहस-नहस कर दिया। सवाल यही है, क्या हमारी सामाजिक संवेदनाएं इतनी कमजोर हो गई हैं कि शब्दों से ही हिंसा भड़क जाती है, या फिर इसके पीछे कोई सुनियोजित साजिश काम कर रही है?

Bureau Report : Akash Dhake, Pune


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

Supreme Court Seeks Centre’s Response on Sonam Wangchuk’s Arrest, No Relief Granted Yet

Supreme Court Seeks Centre’s Response on Sonam Wangchuk’s Arrest, No Relief Granted Yet

Leave a Reply