Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / Bulandshahr Khurja के पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गला रेत कर हत्या… कार्यालय में खून से लथपथ मिली लाश

Bulandshahr Khurja के पूर्व ब्लॉक प्रमुख की गला रेत कर हत्या… कार्यालय में खून से लथपथ मिली लाश

Bulandshahr Khurja के पूर्व ब्लॉक प्रमुख का गला रेता | Khabar 24 Express

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के जाहिदपुर कलां गांव में बीजेपी नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनोद चौधरी की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

यह खबर जैसे ही फैली, पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों में डर और ग़ुस्से का माहौल बन गया।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह जब विनोद चौधरी के भाई बंटी चौधरी अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने कार्यालय के अंदर देखा कि उनके बड़े भाई खून से लथपथ पड़े हैं। पास में खून से सना चाकू और कुछ अन्य सामान भी मिला। घटना देखकर बंटी चौधरी सन्न रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

बंटी चौधरी ने बताया कि जाहिदपुर कलां में उनके भाई विनोद चौधरी का कार्यालय है, जबकि बाहर उनकी अपनी फर्टिलाइजर की दुकान और लैब है। दोनों भाई आसपास ही रहते हैं। सुबह रोज़ाना की तरह दुकान खोलने आए तो यह खौफनाक मंजर सामने आया।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू, खून से सने कपड़े और अन्य सामान बरामद किया है। शुरुआती जांच में हत्या को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं—क्या यह व्यक्तिगत रंजिश का मामला है? क्या राजनीतिक वजह से हत्या की गई? या फिर किसी और कारण ने इस खूनी वारदात को जन्म दिया? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विनोद चौधरी को इलाके में एक सक्रिय और लोकप्रिय नेता के रूप में जाना जाता था। ऐसे में इस हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

हम आपको इस घटना से जुड़ी हर नई जानकारी सबसे पहले देते रहेंगे। बने रहिए हमारे साथ और जुड़े रहिए ताकि सच सामने आ सके।


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

Supreme Court Seeks Centre’s Response on Sonam Wangchuk’s Arrest, No Relief Granted Yet

Supreme Court Seeks Centre’s Response on Sonam Wangchuk’s Arrest, No Relief Granted Yet

Leave a Reply