
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी ने बताया असफल जीवन के पीछे छिपे दोषों का गूढ़ रहस्य
हर साल हजारों भक्त मंदिरों, तीर्थ स्थलों, पवित्र नदियों और अपने-अपने घरों में अनेक यज्ञ, पूजा, तंत्र-मंत्र, हवन और उपाय करवाते हैं – लेकिन फिर भी जीवन में दुख, रुकावटें और विफलताएं बनी रहती हैं। ऐसा क्यों?
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी के अनुसार, इन सबका मूल कारण है — जन्मकुंडली में छिपे हुए दोष, खासकर कालसर्प दोष, पितृदोष, ग्रहण दोष, तांत्रिक बाधा, और जन्मानुसार पाप कर्मों की प्रतिक्रियाएं।
क्या होता है कालसर्प दोष?
जब जन्मकुंडली में राहु और केतु के बीच सभी सात ग्रह फंस जाते हैं, तब बनता है पूर्ण कालसर्प दोष। यदि राहु लग्न (पहले भाव) में और केतु सप्तम (सातवें भाव) में हो — तो व्यक्ति का व्यक्तित्व, विवाह, परिवार, दांपत्य जीवन, धन, संतान सुख, काम-शक्ति और वंश पर बुरा असर पड़ता है।
इन दोषों का निवारण सिर्फ एक या दो पूजा से नहीं होता। बल्कि स्वामी जी के अनुसार, इन दोषों के निवारण में कम से कम 7 साल तक विशेष जप, तप, दान, और अनुष्ठान करना पड़ता है। तभी जन्मकुंडली के सातों दोष मुक्त होते हैं।
नाग पंचमी 2025 तिथि और शुभ मुहूर्त
- प्रारंभ: 28 जुलाई रात 11:25 बजे
- समापन: 29 जुलाई रात 12:47 बजे
- कई स्थानों पर 29 जुलाई को नागपंचमी मनाई जाएगी।
इस नागपंचमी पर करें यह विशेष उपाय:
108 पत्तल (दोने) में सवा 5 किलो खीर बनाएं।
इसे गंगा या किसी पवित्र जलधारा के पास ले जाएं।
परिवार के सदस्य बैठकर पितृ मंत्र बोलते हुए हर दोने में थोड़ी खीर डालें और जल में अर्पित करें।
शेष खीर पेड़ के नीचे या पशु-पक्षियों को समर्पित करें।
अंत में पितरों का स्मरण करें और जाप करें।
क्यों नहीं होते सामान्य उपायों से लाभ?
स्वामी सत्येंद्र सत्यसाहिब जी कहते हैं कि —
“मंदिरों में स्नान या दर्शन, तीर्थ यात्राएं, या महंगे पंडितों से एक दो बार करवाया गया अनुष्ठान किसी भी जन्मजन्मांतर के दोषों का पूर्ण निवारण नहीं करता। ये दोष रोगों की तरह हैं, जिनका इलाज लम्बे समय तक और सटीक विधियों से ही होता है।”
अगर आप जीवन में बार-बार असफलताओं, वैवाहिक तनाव, धनहानि, या मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं, तो हो सकता है आपकी जन्मकुंडली में गहरे दोष छिपे हों।
इस नागपंचमी से शुरुआत करें — और हर वर्ष विशेष अवसरों पर यह साधना दोहराएं।
.
.
.
.
.
.
Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines
Subscribe to get the latest posts sent to your email.