Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / “इंदौर में राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, फूट-फूटकर मांगी माफ़ी – बोला, ‘उसे फांसी होनी चाहिए”

“इंदौर में राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, फूट-फूटकर मांगी माफ़ी – बोला, ‘उसे फांसी होनी चाहिए”

Khabar 24 Express | इंदौर | 11 जून 2025 : राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ उस वक्त आया जब मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद अचानक इंदौर स्थित राजा के घर पहुंच गया। बुधवार को गाज़ीपुर से लौटने के बाद गोविंद सीधे इंदौर के केट रोड स्थित राजा के निवास पर गया और वहां का माहौल बेहद भावुक हो गया।

🔸 आंखों में आंसू, दिल में पछतावा

सूत्रों के अनुसार, गोविंद जैसे ही राजा के घर पहुंचा, उसकी आंखों में आंसू थे। दरवाज़ा खुलते ही वह फूट-फूटकर रोने लगा। उसने सबसे पहले राजा की मां के पैर छुए और माफी मांगी। गले लगते हुए वह लगातार कहता रहा – “माफ कर दो मम्मी, सोनम ने जो किया वो unforgivable है। उसे फांसी होनी चाहिए।”

राजा की मां भी इस दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाईं। उन्होंने कहा –
“आखिरी दम तक भरोसा नहीं हुआ कि वो ऐसा कर सकती है। उसने हमें धोखा दिया। अगर मन में कुछ था तो बता देती। ऐसा होता तो हम शादी ही क्यों करते?”

🔸 सोनम के भाई ने मांगा न्याय

गोविंद ने यह भी कहा –
“अब सब मेरी जिम्मेदारी है मम्मी। आप कुछ मत करना। मैं खुद उसकी पेशी करवाऊंगा। कोर्ट में जाकर सजा दिलवाऊंगा। उसने हमारे साथ-साथ आपकी भी भावनाओं से खेला है।”

बेवफा निकली Sonam Honeymoon के बहाने पति Raja Raghuwanshi का Meghalaya में Murder

🔸 पारिवारिक संबंधों पर पड़ा गहरा असर

राजा और सोनम की शादी को लेकर दोनों परिवारों के बीच काफी नज़दीकियां थीं। लेकिन इस हत्याकांड ने दोनों परिवारों को सदमे में डाल दिया है। सोनम को हत्या की साजिश की मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, और पुलिस भी उसी एंगल से जांच कर रही है।

सोनम उगल रही है राज :

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामला पूरे देश के लिए एक बड़ी खबर बन गया है। यह खबर देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में आग की तरह फैल गई है।
वहीं राजा की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुई सोनम को मेघालय पुलिस शिलांग लेकर जा चुकी है। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा इस मामले में शामिल अन्य चार आरोपियों को भी अपने साथ लेकर गई है। पुलिस इस मामले में लगातार आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि, सोनम ने पुलिस के सामने अपराध कबूल कर लिया है।
साथ ही बताया जा रहा है कि सोनम ने पुलिस को बता दिया है कि उसने और उसके साथियों ने मिलकर कैसे राजा रघुवंशी की हत्या की और इसके बाद वो बड़े ही शातिर अंदाज में वहां से फरार हो गए।

खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि “राजा रघुवंशी मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने जब सोनम को सबूत दिखाए तो वह टूट गई और उसने कबूल कर लिया कि राजा की हत्या में शामिल है।”
लेकिन अभी तक इस खबर की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। जब तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आ जाता है तब तक इस खबर और सूत्रों पर संशय बना रहेगा।

इस मामले की जानकारी देते हुए ईस्ट खासी हिल्स के एडिशनल एसपी आशीष ने बताया, आज संदिग्धों को कोर्ट में भेजने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है। इसलिए हमें उनसे पूछताछ करने का समय नहीं मिला। इस बात की प्रबल संभावना है कि सोनम रघुवंशी इसमें शामिल है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि करना मुश्किल है क्योंकि जांच लंबित है। हम शुरुआती चरण में हैं। जैसे ही हमें नई जानकारी मिलेगी, हम उसे साझा करेंगे। अभी जो भी जानकारी वह ठोस नहीं है। राजा रघुवंशी हत्याकांड पर पूर्वी खासी हिल्स के एसपी विवेक सायम ने कहा कि हम अभी आरोपी को यहां लेकर आए हैं। अब गहन जांच शुरू होगी। हमारे पास उसकी संलिप्तता के पर्याप्त सबूत हैं। पूरी तस्वीर के बारे में – उसकी संलिप्तता कितनी थी और उसने क्या किया – यह सब बाद में पता चलेगा।
वहीं यह भी बताया जा रहा है कि सोनम ने जिन आरोपियों को सुपारी दी थी वो मेघालय के उस इलाके में देखे गए थे जहां सोनम और राजा थे।


नोट: यह रिपोर्ट स्थानीय सूत्रों व मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गई है। जांच अभी चल रही है और संबंधित एजेंसियां आरोपों की पुष्टि के लिए सबूत जुटा रही हैं।



Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

Supreme Court Seeks Centre’s Response on Sonam Wangchuk’s Arrest, No Relief Granted Yet

Supreme Court Seeks Centre’s Response on Sonam Wangchuk’s Arrest, No Relief Granted Yet

Leave a Reply