Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / BTS से मिलने के लिए लड़कियों ने चुराए पैसे, फिर खुद की करवाई किडनैपिंग, दीवानगी में कर बैठीं क्राइम

BTS से मिलने के लिए लड़कियों ने चुराए पैसे, फिर खुद की करवाई किडनैपिंग, दीवानगी में कर बैठीं क्राइम

दुनियाभर में बीटीएस की दीवानगी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इंडिया में भी बीटीएस को चाहने वालों की कमी नहीं है. इसी बीच महाराष्ट्र के धाराशिव जिले से हैरान करने वाला एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले में 11 साल और 13 साल की बच्चियों ने घर से पैसे चुराए और साउथ कोरिया जाकर BTS से मिलने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची।
दोनों बच्चियों ने अपने घर से 5 हजार रुपये चुराकर फेमस डांस ग्रुप BTS से मिलने का इरादा बनाया था. इस दौरान दोनों की प्लानिंग दक्षिण कोरिया जाने की थी. घटना महाराष्ट्र के धाराशिव जिले की है, जहां 27 दिसंबर स्कूल खत्म होने के बाद इन तीनों लड़कियों में से एक लड़की ने पुलिस कंट्रोल को फोन किया और बताया कि उनके गले पर चाकू रखकर किसी ने उनका अपहरण किया है. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और जांच शुरू हुई.
पुलिस ने सबसे पहले उस नंबर पर फोन किया जहां से फोन आया. उस लोकेशन को ट्रेस किया गया. लोकेशन सोलापुर के आसपास की थी. पुलिस ने यह निश्चित किया कि जिस नंबर से फोन आया था, उसे पर फोन करते हैं. जब पुलिस की टीम ने नंबर पर फोन किया तो एक महिला ने फोन उठाया, जो बिल्कुल साधारण तरीके से बात कर रही थी. पुलिस ने उनसे पूछा कि क्या किसी लड़की ने आपके नंबर से फोन किया था?उन्होंने तुरंत बताया कि बस में कुछ लड़कियां बैठी हुई थीं, जिन्होंने कहा कि उन्हें फोन करना है, जिसके बाद महिला ने उन्हें नंबर दे दिया।

पुलिस ने उस महिला से बस के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि यह कोई स्कूल बस नहीं है, बल्कि उमरगा से पुणे जाने वाली एक एसटी बस है. पुलिस की टीम ने आनन-फानन में पता किया कि बस की लोकेशन क्या होगी और पुणे जाने वाली बस में तीन लड़कियों की तलाश में जुट गई. सभी बसों को लड़कियों का हुलिया बताया गया और कहा गया कि जहां भी हों, उन्हें रास्ते में उतारा जाए. जब तक दूसरी टीम उन्हें लेने नहीं आती, उन्हें सुरक्षित रखा जाए.

सही समय पर जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने लगभग 30 मिनट के अंदर ही इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया और लड़कियों को वापस लाकर परिवार को सौंप दिया. पुलिस ने जब थोड़ी बहुत जानकारी इकट्ठा की तो उन्हें पता चला कि यह पूरा प्लान बच्चों ने ही बनाया था.

लड़कियां फेमस कोरियन डांस ग्रुप BTS से मिलना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने कुछ पैसे भी चुराए थे और भाग कर दक्षिण कोरिया जाना चाहती थीं. बहरहाल, पुलिस ने सही समय पर एक्शन लिया, जिसकी वजह से मासूम बच्चों के साथ अनहोनी होने से बच गई.

इस सनसनीखेज घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने अपील की है कि बच्चे सोशल मीडिया पर क्या देख रहे हैं और उनका आकर्षण किस तरफ जा रहा है, कहीं किसी गलत दिशा में तो नहीं जा रहा, इस पर ध्यान रखा जाए.


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

“इंदौर में राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, फूट-फूटकर मांगी माफ़ी – बोला, ‘उसे फांसी होनी चाहिए”

इंदौर में राजा के घर पहुंचा सोनम का भाई, फूट-फूटकर मांगी माफ़ी – बोला, 'उसे फांसी होनी चाहिए'

Leave a Reply