Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Breaking News / 1 फरवरी से शुरू होने वाले बेणेश्वर धाम मेले के लिए डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिला कलक्टर व एसपी ने एक साथ लिया तैयारियों का जायजा

1 फरवरी से शुरू होने वाले बेणेश्वर धाम मेले के लिए डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिला कलक्टर व एसपी ने एक साथ लिया तैयारियों का जायजा


1 फरवरी 2023 से प्रारंभ होने जा रहे आदिवासियों के कुंभ के नाम से मशहूर श्री बेणेश्वर धाम मेले की तैयारियों को लेकर डूंगरपुर जिला कलक्टर एल. एन. मंत्री, प्रतापगढ़ डॉ. इंद्रजीत यादव और बांसवाड़ा जिला कलक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा और डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा, बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा, प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने मंगलवार को एक साथ साबला पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मेला स्थल, मंदिर प्रांगण में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डूंगरपुर जिला कलक्टर एल. एन. मंत्री ने कहा कि दो साल के अंतराल के बाद श्री बेणेश्वर धाम मेला आयोजित होने जा रहा है। इस मेले की देशभर में विशिष्ट पहचान है और लोककला और संस्कृति के संरक्षण लिहाज से भी इस मेल का अहम योगदान रहा है।


जनसुविधाओं मंे न हो कोताहीः- जिला कलक्टर एल. एन. मंत्रीः-
मेले में जनसुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मेले के दौरान जनसुविधाओं में कोई कोताही न बरती जाएं।

उन्होंने मेला मजिस्ट्रेट को नियमित मॉनीटरिंग करने और क्षेत्र निर्धारित करते हुए टीमों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर एल. एन. मंत्री और पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिला कलक्टर और एसपी के साथ मुख्य मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश व निकासी के मार्ग, बेरिकेडिंग आदि का निरीक्षण किया और सुरक्षा और सुलभ आवागमन के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान मंदिर प्रबंधन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सुझाव दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मेले में कहीं भी भीड़ अनियंत्रित न हो।
साबला उपखंड कार्यालय में ली बैठकः-


साबला उपखंड अधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला कलक्टर एल. एन. मंत्री ने विभागवार जिम्मेदारियों का निर्धारण करते हुए मेले के दौरान रात्रि कालीन सफाई, फायर ब्रिगेड, आमजन की सुरक्षा, पेयजल, चिकित्सा, सीसीटीवी, परिवहन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में उपस्थित स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मंदिर प्रबंधन के सदस्यों से भी सुझाव मांगे गए। उन्होंने कहा कि मेले में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आमजन व स्थानीय प्रतिभाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने खेल मैदान के संबंध में भी अहम निर्देश दिए और खेल प्रतियोगिताओं में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निर्धारित स्थान से आगे न बढें़ दुकानदारः-
जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी साबला से दुकान आवंटन की प्रक्रिया की जानकारी ली और मेले में आमजन की सुविधा के लिए दुकानदारों को निर्धारित स्थान से आगे न बढ़ने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर के ध्यान में लाया गया कि कई लोग आम रास्ते में दुकानें लगाकर मार्ग बाधित कर देते हैं, इस पर जिला कलक्टर ने साबला उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार धाकड़ को ऐसे लोगों को समझाइश और आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आमजन के लिए मेले में सुलभ आवागमन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

साबला पुलिस थाने में ली बैठकः-
इससे पहले डूंगरपुर जिला कलक्टर एल. एन. मंत्री, प्रतापगढ़ जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव और बांसवाड़ा जिला कलक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा, डूंगरपुर पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा, बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा और प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने साबला पुलिस थाने में मेले के दौरान सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की। बैठक में अंतर विभागीय और अंतर जिला समन्वय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, उपखण्ड अधिकारी साबला दिनेश धाकड़, उपखण्ड अधिकारी घाटोल विजेश पण्ड्या, तहसीलदार साबला योगेन्द्र वैष्णव, तहसीलदार धनोडा पवन कुमार बुनकर, नायब तहसीलदार साबला नरेन्द्र सिंह चौहान, विकास अधिकारी साबला पूरणमल मीणा एवं पटवारी दोलपुरा भूपेन्द्र सिंह चौहान सहित विभाग वार अधिकारी मौजूद रहे।


मेले में लगेगी राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की प्रदर्शनीः-
राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार, मुख्यमंत्री बाल गोपाल, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग को लाभान्वित किया जा रहा है। मेले के दौरान आमजन को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से विभागीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में पुलिस विभाग सहित सभी विभागों की और से प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट
जगदीश तेली


Discover more from Khabar 24 Express Indias Leading News Network, Khabar 24 Express Live TV shows, Latest News, Breaking News in Hindi, Daily News, News Headlines

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Check Also

जोगलखोरी येथे भिल्ल समाजाचे आदिवासी  वृद्ध व विधवा महिलांना शासकीय योजनेचा लाभ

भुसावळ तालुक्यातील जोगलखोरी येथील भिल्ल समाजाचे आदिवासी वृद्ध व विधवा महिलांना भुसावळ तालुका महसुल प्रशासनाने …

Leave a Reply