
दस उम्मीदवारो ने लिए पर्चे वपिस 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
अमरावती विभाग स्नातक मतदाता क्षेत्र के चुनाव के लिए 33 उम्मीदवारों के नामांकन वैध ठहराए गए हैं। इनमे से 10 उमीदवारों ने अपने नामांकन वापिस लिया है।

अब चुनाव मैदान में 23 उम्मीदवार शेष हैं। नामांकन वापिस लेने वाले उम्मीदवारो में गोपाल सुखदेवराव वानखेड़े, मधुकर दिंगाबर काठोले, आदि शामिल है चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में काँग्रेस के धीरज रामभाऊ लिंगाड़े, भाजपा के डॉ. रणजीत पाटील, वंचित बहुजन आघाडी के अनिल अमलकार आदि शामिल हैं।

चुनाव निरीक्षक पंकज कुमार चुनाव निर्णय अधिकारी तथा विभागीय आयुक्त डॉ. दिलीप पांढरपट्टे सहायक चुनाव निर्णय अधिकारी संजय पवार की उपस्थिति में नामांकन वपिस लेने की प्रकिया संपन्न हुई।
ब्यूरो रिपोर्ट :- सचिन झिटे, यवतमाल