साबला थाना पुलिस ने भैंसे चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही बता दें कि भैंसों को ले जाने में उपयोग किए गए पिकअप व ट्रावेरा समेत 6 भैंसो को भी पुलिस ने जब्त किया है। भैंस चोरी के मुख्य आरोपी आरिफ से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर पता चला कि क्षेत्र में भेंस चोरी की तीन गैंग सक्रिय हैं जो सुनियोजित तरीके से अपराधिक कार्यवाही को अंजाम दे हैं।
कुख्यात आरोपी आरिफ ने अभी तक 7 जगहों से 30 भेंस चोरी की घटनाओं को स्वीकार करते हुए उसने चोरी की लोकेशन भी बताई हैं।
अपराधिक प्रवृत्ति का आरिफ अपने क्षेत्रीय थाने मोडासा का भी हिस्ट्री शीटर बदमाश है।
आरोपी ने बताया कि वह घटना को अंजाम देते से वक़्त व अपने किसी साथी को ट्रेवरा गाड़ी से लोकेशन पर भेज रेकी कर भेंस चुरा लेते थे।
गैंग के बाकी साथी पिकअप लेकर पीछे पीछे चलते रहते थे। साथ ही बताया कि यदि हमें किसी गाड़ी पर शक हुआ कि कोई गाड़ी हमारा पीछा कर रही हैं तो हम निकुली कीलें व लकड़ी की पट्टियां साथ रखते थे ताकि गाड़ी पर फेंक उसे पंचर कर सके, व आसानी से भाग सके।
इस घटाना कि कार्यवाही में नेतृव व्रत्ताधिकरी निरंजन चारण, थनाधिकारी मनीष खोईवाल, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह व कन्हैयालाल, जिला साइबर टीम डूंगरपुर से कांस्टेबल अभिषेक, जोगेंद्र, राहुल व साबला से कांस्टेबल विपिन, जयपाल व सूर्यवीर सिंह मौजूद रहे.
डूंगरपुर से खबर 24 एक्सप्रेस के राजस्थान ब्यूरो जगदीश जी तेली की रिपोर्ट