Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / खबरें / दीपिका पादुकोणे समेत बॉलीवुड के दिग्गजों का ड्रग कनेक्शन!

दीपिका पादुकोणे समेत बॉलीवुड के दिग्गजों का ड्रग कनेक्शन!

बॉलीवुड में ड्रग कार्टेल की पड़ताल अब इंडस्ट्री के कई बड़े नामों तक पहुंचती दिखाई दे रही है. हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की इंवेस्टिगेशन में जया साहा की मैनेजर करिश्मा से दीपिका पादुकोण की बातचीत सामने आई है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हाथ दीपिका पादुकोण का एक ऐसा चैट लगा है. जिसे देखकर लगता है कि वह भी नशीले पदार्थों के मामले में उलझी हुई हैं. दीपिका की यह चैट उनकी मैनेजर करिश्मा के साथ है. जिसमें दीपिका करिश्मा को मादक पदार्थों का इस्तेमाल करने के लिए बोल रही हैं.

ड्रग्स मामले में आगे की पूछताछ के लिए NCB ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को समन भेजा है. ऐसी खबर है कि करिश्मा से आज यानी मंगलवार को पूछताछ की जा सकती है. इस बीच दीपिका पादुकोण और करिश्मा प्रकाश के बीच 28 अक्टूबर 2017 को हुए चैट का थ्रेड सामने आा है. जिसमें दीपिका और करिश्मा कथित रुप से ड्रग्स को लेकर चर्चा कर रही हैं.

REPORT : KHABAR 24 EXPRESS

Check Also

भुसावल मंडल में क्यूआर कोड और यूटीएस मोबाइल ऐप के उपयोग में वृद्धि

भुसावल मंडल ने यात्रियों के बीच डिजिटल लेनदेन की जागरूकता बढ़ाने और मोबाइल ऐप के …

Leave a Reply