Breaking News
BigRoz Big Roz
Home / Crime / अभी जिन्दा है आतंकवादी बगदादी, अपनी जान बचाने की कोशिश में इधर उधर भाग रहा है

अभी जिन्दा है आतंकवादी बगदादी, अपनी जान बचाने की कोशिश में इधर उधर भाग रहा है

 

 

 

बगदादी की मौत की ख़बरें फैलने के बाद लगा कि अब आतंकवाद का खात्मा जल्द ही हो जायेगा लेकिन ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि बगदादी अभी जिन्दा है लेकिन वो अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भाग रहा है।

दुनिया के सबसे खौफनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) का सरगना अबु बकर अल बगदादी जिंदा है या मारा गया? एक बार फिर इस मुद्दे पर कयासबाजी तेज हो गई है। वह अपने दो मुख्य केंद्रों को खोने की कगार पर है और जान बचाने के लिए भाग रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी उसके पकड़े जाने या मारे जाने में कई साल का वक्त लग सकता है।

इराक के मोसुल और सीरिया के रक्का में आईएस के लड़ाके हार के नजदीक है। अधिकारियों का कहना है कि वह दोनों जगहों से निकल चुका है और हजारों किलोमीटर तक फैले रेगिस्तान में छुप रहा है। उत्तरी इराक में कुर्दिस्तान के आतंक रोधी संगठन के मुखिया लाहुर तालाबने ने रॉयटर्स से कहा, ‘अंत में या तो वह पकड़ा जाएगा या फिर मारा जाएगा। वह हमेशा भूमिगत नहीं रह सकता है, लेकिन अभी इसमें कुछ सालों का समय लग सकता है।’

इस्लामिक स्टेट से जुड़े मुद्दों पर मिडिल ईस्ट सरकार को सलाह देने वाले हिशाम अल हाशमी कहते हैं, ‘बगदादी की सबसे बड़ी चिंताओं में यह भी शामिल है कि कहीं उसके सिर पर घोषित 160 करोड़ रुपये के इनाम के लालच में उसका कोई करीबी ही धोखा ना दे दे।’ उन्होंने आगे कहा, ‘बगदादी के पास अब जमीन का कोई टुकड़ा नहीं जिस पर उसका शासन हो। अब वह ‘खलीफा’ पद पर दावा भी नहीं कर सकता। वह अब जान बचाने के लिए भाग रहा है और उसके समर्थकों की संख्या तेजी से घट रही है।’

इराकी सुरक्षा बलों ने उत्तरी इराक में मोसुल के बड़े हिस्से पर दोबारा कब्जा कर लिया है। 2014 में आतंकी संगठन ने इस शहर पर कब्जा कर लिया था और बगदादी ने खुद को खलीफा घोषित किया था। बगदादी का अंतिम विडियो भी उसी समय सामने आया था।

Check Also

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी ही अय्याश थी

Meerut के Saurabh हत्याकांड पर मुस्कान की मां का बड़ा बयान, हमारी बेटी अय्याश थी

Leave a Reply